अपडेटेड 15 August 2025 at 22:26 IST
'ऐसी बेवकूफी भरी गलतियां...', बिपाशा बसु को 'मर्दाना' कहने पर बवाल, मृणाल ठाकुर को लेकर ये क्या कह गईं हिना खान?
मृणाल ठाकुर के बिपाशा बसु पर कमेंट करने के वायरल हुए पुराने वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। अब हिना खान ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।
Mrunal Thakur: छोटे पर्दे से लेकर बड़ी स्क्रीन तक अपना सफर तय कर चुकीं मृणाल ठाकुर इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर विवादों में हैं। इसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर कमेंट कर रही हैं। हालांकि बढ़ते विवाद को देखते हुए उन्होंने माफी भी मांग ली। अब हिना खान उनके सपोर्ट में उतर आई हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने मृणाल के माफी मांगने का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें मृणाल पर गर्व है कि उन्होंने अपनी गलती मानी।
विवाद में कूदीं हिना खान
YRKKH फेम हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'मैं मृणाल से अच्छी तरह से रिलेट कर सकती हूं। मैंने भी अतीत में ऐसी बेवकूफी भरी कई गलतियां की हैं। हम में कुछ लोग इसे संभालने के कौशल के बिना ही बड़े जोखिम से गुजरते हैं। लेकिन समय के साथ में विकसित होते हैं। दयालु बनते हैं, करुणामय बनते हैं और एक-दूसरे को ऊपर उठाना सीखते हैं। एक-दूजे के सिर के ताज को ठीक करते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आप सभी की तरह मैंने भी बिपाशा और मृणाल के इंडस्ट्री में इंस्पायरिंग जर्नी को देखा है… दोनों ही शानदार हैं और बिपाशा पूरे समुदाय के लिए एक आदर्श हैं। मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मृणाल अपनी उस गलती को मान सकीं जो उनके अतीत ने की थी।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मृणाल ठाकुर ने अपनी बातों में बिपाशा को मर्दाना बताया था और खुद को उनसे बेहतर बताया। खबरों के मुताबिक, मृणाल का ये वायरल इंटरव्यू उस समय का है जब वो टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रही थीं।
वीडियो में मृणाल ने अपने को-एक्टर से कहा था, ‘क्या तुम एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना हो और मांसपेशियों वाली हो? जाओ बिपाशा से शादी कर लो। जाओ बिपाशा से शादी कर लो। सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है।’
ट्रोलिंग के बाद मृणाल ने मांगी माफी
वहीं ट्रोलिंग के बाद मृणाल ने थ्रोबैक इंटरव्यू पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, '19 साल की उम्र में मैंने कई बेतुकी बातें कही थीं। मुझे हमेशा समझ नहीं आता था कि मेरी आवाज का वजन क्या होता है या मजाक में भी शब्द कितना दुख पहुंचा सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ और इसके लिए मुझे बेहद अफसोस है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा इरादा कभी किसी की बॉडी शेमिंग करने का नहीं था। ये एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में की गई बातचीत थी, जो हद से ज्यादा हो गई। लेकिन मैं समझती हूं कि ये कैसे हुआ और काश मैंने अपने शब्दों का चयन अलग किया होता। समय के साथ मैं यह समझने लगी हूं कि सुंदरता हर रूप में होती है और अब मैं इसकी कद्र करती हूं।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 22:26 IST