अपडेटेड 15 August 2025 at 21:02 IST

Priya Prakash Varrier: कभी आंख मारकर बनीं थी लाखों दिलों की धड़कन, अब लाल साड़ी में ढाया कहर, ग्लैमरस तस्वीरें देख फिदा हुए फैंस

रेड कलर की साड़ी में प्रिया वारियर ने अपनी दिलकश अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि उनका देसी अंदाज देख फैंस मदहोश हो गए।

Follow : Google News Icon  
Priya Prakash Varrier
Priya Prakash Varrier | Image: Instagram

Priya Prakash Varrier: साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर कभी आंख मारकर लाखों दिलों की धड़कन बनी थी। उन्होंने अपने काम से भले ही इतनी शोहरत हासिल न की हो, लेकिन करीब 7 साल पहले आंख मारकर उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। आलम ये है कि लोग भले ही उनका नाम भूल जाएं लेकिन उनके आंख मारने वाले अंदाज से याद रखते हैं।

अपनी डेब्यू फिल्म 'ओरु अडार लव'के छोटे से सीन में दिलकश अंदाज से आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश वारियर 25 साल की हो चुकी हैं। अब वो पहले से ज्यादा खूबसूरत और हॉट हो गई हैं। प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल लूट लेती हैं। इस बार भी उन्होंने ठीक ऐसा ही कुछ किया है।

लाल साड़ी में प्रिया वारियर का ग्लैमरस अंदाज

रेड कलर की साड़ी में प्रिया वारियर ने अपनी दिलकश अदाओं का ऐसा जादू चलाया कि उनका देसी अंदाज देख फैंस मदहोश हो गए। रेड एंड वाइट साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का ही ब्लाउज पेयर किया। डीप नेक ब्लाउज ने साड़ी को और भी आकर्षक बना दिया।

साड़ी लुक को यूं किया कंप्लीट

'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की। उन्होंने हाथ में चूड़ी, कान में झूमके और माथे पर बिंदी लगाई। ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस ने अपना मेकअप भी उसी तरह किया। वहीं एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ था।

Advertisement

एक्ट्रेस की ये तस्वीर किसी शूट की मालूम पड़ रही है। खैर, रेड साड़ी में प्रिया की कमाल की फोटोज झट से वायरल हो गई हैं। साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

2018 में वायरल हुई थीं 'विंक गर्ल' 

बता दें कि साल 2018 में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो ने साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को रातों रात फेमस कर दिया था। कजरारे नैनों से अदाएं दिखाती प्रिया प्रकाश का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस क्लिप के आग की तरह फैलते ही हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल था कि आखिर 'विंक गर्ल कौन है?' सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी लड़की को सर्च करने की होड़ मची थी। जब प्रिया वायरल हुईं तो उस वक्त वो महज 18 साल की थीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: झंडा फहराते समय शिल्पा की बेटी गा रही थी राष्ट्रीय गान, शमिता शेट्टी की ये हरकत पड़ गई भारी, हो गईं ट्रोल
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 21:00 IST