अपडेटेड 20 July 2025 at 11:37 IST
सोनू सूद की सोसाइटी में घुस आया सांप, एक्टर ने खुद हाथ में उठाया और यूं किया रेस्क्यू; VIDEO देख दंग रह गए लोग
Sonu Sood news: सोनू सूद ने सांप के रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया। इसमें एक्टर को सांप पकड़ते हुए देखा जा सकता है। सोनू के चेहरे पर जरा भी डर नजर नहीं आ रहा।
Sonu Sood news: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आए दिन किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर अपने नेक काम की वजह से फैंस की नजरों में हीरो बन चुके हैं। इस बीच सोनू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें खुद एक सांप को पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
सोनू सूद ने बताया कि उन्होंने सोसाइटी में एक सांप घुस आया है। इसके बाद वीडियो में एक्टर को खुद सांप को पकड़कर उसका रेस्क्यू करते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके चेहरे पर जरा भी डर नजर नहीं आ रहा। वो बताते हैं कि उन्हें सांप पकड़ना आता है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
सांप के रेस्क्यू का सोनू ने शेयर किया VIDEO
वीडियो में सोनू सूद बताते नजर आ रहे हैं, "ये हमारी सोसाइटी के अंदर सांप घुस आया है। ये एक रैट स्नेक है, जो जहरीला नहीं होता। लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। कई बार सोसाइटी में आ जाते हैं, तो किसी प्रोफेशनल को जरूर बुलाओ। मुझे तो आता है थोड़ा पकड़ना, इसलिए मैंने पकड़ लिया, लेकिन सावधान रहें।" इस दौरान सोनू बड़े ही आराम से सांप को उठाते हुए उसे हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं।
फैंस से ये अपील भी करते दिखे एक्टर
आगे एक्टर एक तकिए का कवर लेते हैं और सांप को उसके अंदर डाल देते हैं। वो कहते हैं कि इसे कही दूर जंगल में छोड़ने आएंगे। सोनू सूद लोगों से अपील करते हैं कि इसे बिलकुल ट्राई न करें, हमेशा प्रोफेशनल्स को बुलाएं।"
वीडियो शेयर कर सोनू ने कैप्शन में लिखा, "हर हर महादेव।" सांप को पकड़ने और रेस्क्यू करने का उनका ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शंस भी देते नजर आए।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "असली हीरो हैं आप सर।" दूसरे यूजर ने कहा, "भाई सबको घर छोड़कर मानेंगे।" एक और यूजर ने ये भी लिखा, "लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है। थोड़ा सावधान रखिए, अपना ख्याल रखें।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 11:37 IST