अपडेटेड 13 March 2025 at 11:19 IST

IIFA अवॉर्ड्स में नहीं मिला नॉमिनेशन तो सोनू निगम ने क्यों कसा राजस्थान सरकार पर तंज? कहीं ये वजह तो नहीं....

Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स 2025 पर तंज कसा है। इसी के जरिए उन्होंने राजस्थान सरकार को भी घेर लिया है। ऐसा क्यों, जान लेते हैं।

Sonu Nigam | Image: Instagram

Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स 2025 पर तंज कसा है। इस बार सेरेमनी जयपुर में आयोजित की गई थी जिसमें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर में सोनू को नॉमिनेट नहीं किया गया। उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने राजस्थान सरकार को घेर लिया है।

सोनू निगम ने IIFA अवॉर्ड्स 2025 खत्म होने के कुछ दिन बाद ये पोस्ट किया है जिसमें उन्हें अवॉर्ड मिलना तो दूर की बात, नॉमिनेशन भी नहीं मिला। उन्होंने नॉमिनेशन लिस्ट की एक फोटो शेयर करते हुए इसके पीछे का कारण भी बताया है जो उन्हें लगता है।

IIFA अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन ना मिलने पर खफा सोनू निगम

सोनू निगम ने जो बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की नॉमिनेशन लिस्ट शेयर की है, उसमें अरिजीत सिंह, करण औजला, दिलजीत दोसांझ, बादशाह, जुबिन नौटियाल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। इसके साथ निगम ने कैप्शन में लिखा- "धन्यवाद IIFA... आखिरकार आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी देना था"।

जैसे ही सोनू ने ये पोस्ट किया, उनके सपोर्ट में तुरंत बाकी सिंगर्स और फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। फैंस हैरानी जता रहे हैं कि बादशाह को कैसे नॉमिनेशन में जगह मिल गई। वहीं, लोगों का ये भी कहना है कि सोनू निगम जैसे टैलेंट को ऐसे छोटे-मोटे अवॉर्ड फंक्शन की जरूरत नहीं है।

सोनू निगम को क्यों नहीं मिला IIFA में नॉमिनेशन?

सोनू निगम ने अपने पोस्ट के जरिए हिंट दिया है कि इसके पीछे राजस्थान सरकार है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सोनू ने जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में लाइव परफॉर्म किया था जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर समेत कई बड़े लोग आए थे।

बाद में सिंगर ने आरोप लगाया कि सीएम भजनलाल शर्मा और बाकी डेलिगेट उनके कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए। सीएम का ऐसे बीच में शो छोड़कर चले जाना सोनू निगम के दिल को काफी चुभा था। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी निराशा जताई और सभी राजनेताओं से एक विनती भी की। वीडियो में सिंगर ने कहा था कि ‘ऐसे किसी कलाकार के शो के बीच में उठकर चले जाना ना-कद्रदानी है और मां सरस्वती का अपमान है’। अब फैंस सोनू के हालिया पोस्ट को इसी घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः ऐसी नाकद्री, मां सरस्वती का अपमान; बीच कॉन्सर्ट उठ गए राजस्थान CM, सोनू निगम बोले- नेता लोग आना मत

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 11:19 IST