अपडेटेड 11 December 2024 at 10:54 IST
ऐसी नाकद्री, मां सरस्वती का अपमान; बीच कॉन्सर्ट उठ गए राजस्थान CM, सोनू निगम बोले- नेता लोग आना मत
Sonu Nigam: मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने जयपुर शो को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उनका राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर गुस्सा फूट पड़ा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sonu Nigam: अपनी सुरीली आवाज का जादू दुनियाभर में बिखेरने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने जयपुर शो को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। दरअसल, सिंगर जयपुर में अपना कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे लेकिन यहां कुछ ऐसा हो गया जिसका गुस्सा उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) पर निकाला है।
ये शो जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में हो रहा था जब सोनू निगम को सांस्कृतिक संध्या में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। बाद में सिंगर ने आरोप लगाया कि सीएम भजनलाल शर्मा और बाकी डेलिगेट सोमवार रात उनके कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे।
सोनू निगम का शो बीच में छोड़कर चले गए राजस्थान के सीएम
राजस्थान के सीएम का ऐसे बीच में ही शो छोड़कर चले जाना सोनू निगम के दिल को काफी चुभा है। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी निराशा जताई है और सभी राजनेताओं से एक विनती भी की है। वीडियो में सिंगर ने कहा कि ऐसे किसी कलाकार के शो के बीच में उठकर चले जाना ना-कद्रदानी है और मां सरस्वती का अपमान है।
वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। इसमें सोनू निगम बताते हैं कि कैसे राजस्थान की शान में बहुत बड़ा प्रोग्राम रखा गया था और सीएम, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर समेत कई बड़े लोग आए थे। हालांकि, शो के बीच में ही सीएम भजनलाल शर्मा उठकर चले गए और उनके पीछे-पीछे बाकी डेलीगेट्स भी चले गए।
Advertisement
सोनू निगम की राजनेताओं से गुजारिश
सोनू ने अब सभी राजनेताओं से रिक्वेस्ट की है कि अगर उन्हें शो को ऐसे ही बीच में छोड़कर जाना होता है तो शो में आया ही ना करें। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर देश के राजनेता ही कलाकारों की कदर नहीं करेंगे तो बाहर वाले क्या सोचेंगे। अमेरिका में ऐसा नहीं होता कि परफॉर्मेंस के वक्त वहां का पीएम बीच में उठकर चला जाए।
‘ये मां सरस्वती का अपमान है’
सोनू निगम ने आगे कहा कि वो समझते हैं कि राजनेता काफी बिजी होते हैं लेकिन अगर ऐसा है तो वो शो में आया ही ना करें क्योंकि ऐसे बीच में उठकर जाने से कलाकार की ना-कद्रदानी होती है और मां सरस्वती का अपमान है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 10:54 IST