अपडेटेड 6 May 2025 at 12:00 IST
'युवा नहीं हूं जो किसी से भी बेइज्जती...'; FIR और कन्नड़ इंडस्ट्री के बायकॉट के बाद बोले सोनू निगम, फिर बाद में मांगी माफी
Sonu Nigam: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के निशाने पर हैं। ये पूरा विवाद उनके बेंगलुरू कॉन्सर्ट में दिए बयान के बाद शुरू हुआ है।
Sonu Nigam: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इन दिनों कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के निशाने पर हैं। उन्होंने अपने बेंगलुरू कॉन्सर्ट में एक फैन की कन्नड़ में गाने की डिमांड पर गुस्सा कर दिया था। उनका कहना था कि वो फैन उन्हें धमका रहा था। इसे लेकर सोनू के खिलाफ ना केवल FIR हुई, बल्कि कन्नड़ इंडस्ट्री ने उन्हें बायकॉट करने का भी ऐलान कर दिया है।
कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सोनू निगम पर आधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया है। उन पर ‘कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत’ करने का आरोप लगा था। सिंगर पहले भी अपने बयान पर सफाई देते हुए बता चुके थे कि उनके दिल में कन्नड़ भाषा के लिए बहुत प्यार और सम्मान है लेकिन ‘कुछ 4-5 गुंडे टाइप के लोग उन्हें धमका रहे थे जो उन्हें पसंद नहीं आया’।
सोनू निगम ने बेंगलुरू कॉन्सर्ट पर फिर दी सफाई
सोनू ने सबसे पहले लिखा कि कैसे उनके दिल में कन्नड़ भाषा, संगीत और लोगों के लिए काफी सम्मान है। वो कर्नाटक के हर कॉन्सर्ट के लिए घंटा भर कन्नड़ गानों की प्रैक्टिस करते हैं। फिर उन्होंने आगे लिखा- “मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपनी जिंदगी के दूसरे भाग में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का अधिकार है कि मेरे बेटे जैसे युवा ने हजारों लोगों के सामने मुझे एक भाषा के नाम पर धमकाया, वह भी कन्नड़ जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है। वह भी कॉन्सर्ट में मेरे पहले गाने के ठीक बाद!”
सोनू ने आगे लिखा कि उनकी टीम ने गानों की पूरी लिस्ट तैयार की थी और अगर वो उसे बदलते तो म्यूजिशियन और टेक्शनीशियन को दिक्कत होती। उन्होंने ये भी कहा कि कैसे वो 4-5 लोग उन्हें धमका रहे थे, फिर भी सोनू ने उनसे प्यार से रिक्वेस्ट की। सिंगर को भाषा, जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाना पसंद नहीं है जैसा पहलगाम आतंकी हमले में हुआ। उन्होंने अंत में फैसला कर्नाटक के लोगों पर छोड़ दिया कि वो तय करें कि कौन गलत है।
सोनू निगम ने अंत में मांगी माफी
हालांकि, कुछ घंटे बाद बॉलीवुड सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा था- “सॉरी कर्नाटक, आप लोगों के लिए मेरा प्यार मेरे ईगो से बड़ा है। हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 12:00 IST