अपडेटेड 12 July 2025 at 14:52 IST

जब ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने वाले राजू कलाकार से मिले सोनू निगम, फैंस बोले- इसे कहते हैं कॉलेबोरेशन

Sonu Nigam meets Raju Kalakar: सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में इंटरनेट सेनसेशन राजू कलाकार से मुलाकात की जिन्होंने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने को अपने अंदाज में गाकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी।

Sonu Nigam meets Raju Kalakar | Image: instagram

Sonu Nigam meets Raju Kalakar: मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में इंटरनेट सेनसेशन राजू कलाकार से मुलाकात की, जिनका वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये वहीं राजू कलाकार हैं जो दो पत्थरों के साथ ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाना गाकर वायरल हो चुके हैं।

टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू निगम को राजू कलाकार के साथ ये गाना गाते देखा जा सकता है। जहां राजू अपना इंस्ट्रूमेंट बजा रहे थे, वहीं बॉलीवुड सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज में गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाकर समां बांध दिया।

‘दिल पे चलाई छुरियां’ फेम राजू कलाकार से मिले सोनू निगम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के अंत सोनू राजू को गले लगाते और "शुक्रिया" कहते नजर आ रहे हैं। वहीं, क्लिप में आगे लिखा है- "सोमवार सुबह 11 बजे आने वाले सरप्राइज के लिए तैयार रहिए।" टी-सीरीज ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- “आप इसे गुनगुना रहे हैं... अब इसे एकदम नए अंदाज में सुनने के लिए तैयार हो जाइए। इस सोमवार कुछ खास आ रहा है!” 

हो सकता है कि राजू कलाकार और सोनू निगम मिलकर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का एक नया वर्जन लेकर आ रहे हैं जो टी-सीरीज बना रहा है। इस बीच, वायरल वीडियो पर लोगों ने धड़ाधड़ रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक ने लिखा- ‘सड़क से उठाकर स्टार बना दिया’। वहीं, दूसरा कमेंट करता है- ‘इस साल का सबसे बड़ा कॉलेबोरेशन’। एक फैन ने लिखा- ‘यही देखने के लिए मैं अपने इंटरनेट का बिल भरता हूं’।

कौन हैं राजू कलाकार?

राजू गुजरात के सूरत में रहने वाले एक कठपुतली कलाकार हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो दो टूटे हुए पत्थरों से संगीत बनाते देखे जा सकते हैं। इस क्लिप को 14.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया।

ये भी पढ़ेंः 'मेरे लिए ये स्टेप भी मुश्किल...', डांस में हाथ तंग तो लोगों ने ली फिरकी, 'फिंगर डांस' मीम पर अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में किया रिएक्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 14:52 IST