अपडेटेड 12 July 2025 at 13:09 IST
'मेरे लिए ये स्टेप भी मुश्किल...', डांस में हाथ तंग तो लोगों ने ली फिरकी, 'फिंगर डांस' मीम पर अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में किया रिएक्ट
'पहला तू दूजा तू' गाने में फिंगर डांस' को लेकर ट्रोल होने पर अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ajay Devgn Reaction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज हुआ जिसमें उनके डांस स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई। अब एक्टर ने इन पर मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया है।
जाहिर है कि अजय देवगन एक्टिंग कमाल की करते हैं। लेकिन डांस में उनका हाथ तंग है, खुद एक्टर भी इस बात को स्वीकार चुके हैं। उन्होंने हाल ही में मजेदार अंदाज में खुलासा करते हुए बताया कि उनके लिए ये स्टेप भी बेहद मुश्किल था।
'पहला तू दूजा तू' में हुक स्टेप को लेकर ट्रोल
इस बीच हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमें पूरी कास्ट शामिल हुई थी। इस दौरान सभी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। लेकिन जिसके जवाब ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो अजय देवगन रहे। एक्टर से उनके वायरल डांस सॉन्ग 'पहला तू दूजा तू' में हुक स्टेप को लेकर सवाल किया गया।
अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में किया रिएक्ट
अजय देवगन ने इसका जवाब बड़ी ही शालीनता के साथ मजाकिया लिहाज में दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लोगों का तो नहीं पता लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोग मेरा काफी मजाक उड़ाते हैं। मेरे लिए ये स्टेप भी बहुत मुश्किल था। मैंने कर दिया उसके लिए आप शुक्रगुजार रहें।'
पति के 'फिंगर डांस' पर काजोल ने भी ली चुटकी
इससे पहले अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने भी उनके वायरल 'फिंगर डांस' पर मजेदार रिएक्शन दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में जितने डांसर हैं उनमें से अजय देवगन बेस्ट डांसर हैं। क्योंकि वो इकलौते ऐसे इंसान हैं जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं। पहले हुआ करता था कि चल के आते थे तो म्यूजिक उस हिसाब से बनता था, अब तो सिर्फ उंगलियों से करते हैं एक, दो, तीन, चार... तो मुझे लगता है कि वो (अजय) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्मार्ट डांसर में से एक हैं।'
Advertisement
'सन ऑफ सरदार 2' कब होगी रिलीज?
बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' इसी महीने 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इसे जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा।
विजय कुमार अरोड़ा की निर्देशित फिल्म में कई शानदार कलाकार हैं जो एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। इनमें अजय देवगन के अलावा, मृणाल ठाकुर ,नीरू बाजवा, चंकी पांडे , कुब्रा सैत, मृणारवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, साहिल मेहता, शरत सक्सेना और दिवंगत मुकुल देव जैसे शानदार कलाकार हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 13:09 IST