अपडेटेड 18 May 2025 at 15:52 IST
गिले-शिकवे भुला दिए या था पब्लिसिटी स्टंट? बहन-भाई नेहा और टोनी संग पार्टी करती दिखीं सोनू कक्कड़, फैंस हैरान
Neha Kakkar Family: सिंगर सोनू कक्कड़ को बहन-भाई नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ संग सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के बाद परिवार संग मिलकर जश्न मनाते हुए देखा गया।
Neha Kakkar Family: कक्कड़ परिवार बीते दिनों सुर्खियों में आ गया था जब सोनू कक्कड़ ने अपने बहन-भाई नेहा और टोनी संग सारे रिश्ते नाते तोड़ने का ऐलान किया। फैंस सोनू के इस फैसले से काफी परेशान हो गए थे और पूछने लगे कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। हालांकि, अब पूरे कक्कड़ परिवार को एक बार फिर साथ में जश्न मनाते देखा गया जिसके बाद फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं।
मौका था नेहा कक्कड़ के माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी का जब सेलिब्रेट करने के लिए पूरा परिवार एक साथ एक ही छत के नीचे आ गया। सोनू कक्कड़ को भी नेहा और टोनी के साथ पार्टी करते देखा गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
गिले-शिकवे भुला फिर एक हुआ कक्कड़ परिवार?
सिंगर नेहा कक्कड़ ने पैरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी की झलक अपने इंस्टा हैंडल के जरिए फैंस को दिखाई है। इनमें उन्हें अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ पोज बनाते हुए देखा गया जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। एक वीडियो में उनके माता-पिता अपना एनिवर्सरी केक काटते दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में कपल अपनी सालगिरह का जश्न मनाते हुए डांस करता दिख रहा है।
इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर साफ समझा जा सकता है कि कैसे कल शाम पूरे कक्कड़ परिवार ने जमकर एंजॉय किया था। उनके ये प्यारे फैमिली मूमेंट्स पर फैंस भी प्यार बरसा रहे हैं। इसे पोस्ट करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या रात थी’।
सोनू कक्कड़ ने किया “पब्लिसिटी का ड्रामा”?
जहां ये पोस्ट कक्कड़ परिवार का सेलिब्रेशन टाइम दिखा रहा है, वहीं फैंस की नजरें सोनू पर थम गई हैं। अभी कुछ ही दिन पुरानी बात है जब सिंगर सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बहन-भाई से सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया था। अब तीनों को फिर से साथ देखकर फैंस मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। जहां फैंस लड़ाई सॉल्व होने पर खुश हो रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया कि ‘क्या ये सारा पब्लिसिटी ड्रामा था’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 15:52 IST