अपडेटेड 18 May 2025 at 11:49 IST

भाभी दीपिका को लीवर ट्यूमर, प्रेग्नेंट सबा का छलका दर्द, कुछ देर के लिए बच्चे को गईं भूल; ननद का भावुक रिएक्शन

दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने उनकी बीमारी पर रिएक्ट करते हुए बताया कि वो कितनी परेशान हैं। भाभी के बारे में जानकर वो कुछ देर के लिए अपने बच्चे को भी भूल गईं।

Follow : Google News Icon  
Saba Ibrahim
Saba Ibrahim | Image: YT/Grab/Instagram

Saba Ibrahim on Dipika Kakkar: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें लीवर के लेफ्ट लॉब में ट्यूमर हुआ है। पति शोएब इब्राहिम ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी फैंस संग साझा की। दीपिका की बीमारी के बारे में पता लगने के बाद से टीवी सेलेब्स से लेकर उनके चाहनेवाले तक उनके लिए दुआ कर रहे हैं। अब दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने उनकी बीमारी पर रिएक्ट किया है।

दरअसल, दीपिका को लिवर ट्यूमर होने से उनके ससुराल वाले बेहद दुखी हैं। पूरा परिवार इस वक्त एक्ट्रेस को लेकर परेशान है। अब दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने भाभी के लिवर ट्यूमर पर बात की और फैंस से दुआ करने की अपील की।

मुझे दुआओं पर भरोसा- दीपिका की ननद

सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने यूट्यूब ब्लॉग में कहा, 'कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। लेकिन मुझे अल्लाह और लोगों की दुआओं पर भरोसा है कि सब ठीक हो जाएगा। हम दुनिया में आए हैं तो अच्छा और बुरा दोनों वक्त आता है।'

हमारी पहली प्रायोरिटी भाभी- सबा

सबा ने आगे बताया कि अगले हफ्ते कभी भी उनकी डिलीवरी हो सकती है। उन्होंने कहा, 'ये कभी नहीं सोचा था कि डिलीवरी के समय पर ऐसा कुछ होगा। मुझे नहीं पता की भाभी उस वक्त वहां पर मौजूद रहेंगी या नहीं। हम चाहते थे कि डिलीवरी के समय भाभी हमारे साथ रहें। लेकिन इस वक्त हमारी पहली प्रायोरिटी भाभी हैं।'

Advertisement

भाभी की बीमारी का जान रोने लगीं सबा

उन्होंने कहा कि अल्लाह पर भरोसा रखना बेहद जरूरी है। ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी। क्योंकि आप कितना भी रो लो, परेशान हो लो, कुछ नहीं होता है। सबा ने बताया कि वो अपनी भाभी से नहीं मिली थीं। जब उन्हें भाभी की बीमारी के बारे में मां से पता चला तो वो रोने लगी थीं। थोड़ी देर के लिए मैं अपने बच्चे को भी भूल गई थी। इसके बाद घरवालों ने उन्हें संभाला।

ऐसी स्ट्रांग लेडी नहीं देखी- सबा के पति

वहीं सबा के पति खालिद नियाज ने कहा, 'वो (दीपिका) बहुत स्ट्रांग हैं। मैंने अपने जीवन में आज तक ऐसी स्ट्रांग महिला नहीं देखी है। उन्होंने कभी ऐसा दिखाने की कोशिश नहीं की कि उन्हें इतनी बड़ी समस्या है।'इसके अलावा सबा और खालिद ने बताया कि ये वक्त पूरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा है। ऐसे में दोनों ने ही फैंस से दीपिका को अपनी दुआओं में याद रखने की अपील की।

Advertisement

शोएब ने दिया दीपिका का हेल्थ अपडेट

बता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में कहा था कि 'दीपिका ठीक नहीं है। उनके पेट में समस्या है जो गंभीर है। सीटी स्कैन में पता चला कि दीपिका के लीवर के लेप्ट लोब में ट्यूमर है जो कि टेनिस बॉल जितना बड़ा है। ट्यूमर का इलाज बिना सर्जरी के नहीं हो सकता है। ऐसे में दीपिका का जल्द ही ऑपरेशन होगा।'

यह भी पढे़ं: मेरी सिमर को... दीपिका की बीमारी जान पैरों तले खिसकी जमीन, टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर होने पर सकते में ऑनस्क्रीन सास

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 11:49 IST