अपडेटेड 14 May 2025 at 16:41 IST

'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज होते ही बायकॉट की क्यों उठी मांग, क्या है तुर्की कनेक्शन? जिस पर आमिर खान को ट्रोल कर रहे फैंस

'सितारे जमीन पर' ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठ रही है। आखिर इसके पीछे कि क्या वजह है चलिए बताते हैं...

Sitaare Zameen Par will release on June 20 | Image: X

Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर 13 मई को रिलीज किया गया। इसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट बास्केटबॉल कोच का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। कुछ लोगों ने इसे पसंद किया, तो कुछ ने इसमें सीन कॉपी करने का इल्जाम लगाया।

ट्रेलर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की मांग उठ रही है। इसके पीछे हाल ही की घटनाएं और आमिर खान की पूर्व में तुर्की यात्रा बताई जा रही है। 

क्यों उठी फिल्म बायकॉट की मांग?

दरअसल, हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस बीच तुर्की के पाकिस्तान के सपोर्ट में दिए बयान को लेकर भारतीयों में कड़ी नाराजगी देखी जा रही है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आमिर खान की उस तुर्की यात्रा को याद किया जब उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी। अब इसे लेकर कई यूजर्स भड़के हुए हैं और सोशल मीडिया पर आमिर खान और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

भड़के यूजर्स ने क्या-क्या कहा?

सोशल मीडिया पर आमिर खान और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग को लेकर लोगों ने क्या-क्या कहा? देखिए....

एक यूजर ने लिखा, 'याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिले थे? तो अब आप जानते हैं कि उनकी लेटेस्ट फिल्म 'सितारे जमीन पर' क्या किया जाना है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग बायकॉट सितारे जमीन पर और हैशटैग बायकॉट तुर्की का इस्तेमाल किया।

एक और यूजर ने लिखा, 'ओह, तो आमिर खान तुर्की जाते हैं, वहां की फर्स्ट लेडी के साथ मस्ती करते हैं जबकि वे भारत की आलोचना करते हैं... और अब वे 'सितारे जमीन पर' के साथ वापस आ गए हैं और तालियों की उम्मीद कर रहे हैं? अच्छा प्रयास है, लेकिन हमें शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस नहीं है जैसा कि बॉलीवुड सोचता है।'

एक ने लिखा, 'हम बायकॉट तुर्की की सराहना कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि  सितारे जमीन पर का बायकॉट करें क्योंकि बॉलीवुड के पास भारत के लिए समय नहीं है और वह अपने पाकिस्तानी फैंस को निराश नहीं पहुंचा सकते। इनके लिए कोई सहानुभूति नहीं। अभिनेता/अभिनेत्री या किसी भी फिल्म का कोई समर्थन नहीं।'

एक और ने लिखा, ‘सितारे जमीन पर का ट्रेलर ओरिजिनल चैंपियंस ट्रेलर की सीन-टू-सीन कॉपी जैसा लग रहा है।’

एक यूजर ने कहा, ‘आमिर खान भारत का समर्थन नहीं करते, इसलिए उनकी नई रीमेक फिल्म सितारे जमीन पर का समर्थन न करें, इस फिल्म का बहिष्कार करें।’

'सितारे जमीन पर' ट्रेलर में क्या?

बता दें कि 'सितारे जमीन पर' 2007 में आई हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है जिसे आमिर ने ही बनाया था। आमिर खान प्रोडक्शंस पहले 9 मई को फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज करने वाला था लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उन्होंने इस इवेंट को पोस्टपोन कर दिया था। इसके बाद उन्होंने मंगलवार यानि 13 मई को इसका ट्रेलर जारी किया। इस बार निर्देशन की कमान प्रसन्ना आरएस ने संभाली है जिसमें आमिर के साथ-साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आमिर का एक अलग ही अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। वो थोड़े गुस्सैल स्वाभाव के होते हैं जिन्हें सजा के तौर पर कुछ स्पेशल बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का काम दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों के बीच मिस्ट्री मैन संग दिखीं प्रियंका
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 14:25 IST