अपडेटेड 2 November 2024 at 07:17 IST

Singham Again Vs BB 3 Day 1: ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर, किसने किसे दी मात?

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 1: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ गया है।

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ | Image: IMDb

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 Day 1: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ महाक्लैश में आखिरकार 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इनके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस नंबर आ गया है जिसे देख मेकर्स की दिवाली और भी ज्यादा धमाकेदार हो जाएगी।

रोहित शेट्टी ने सिंघम के पार्ट 3 में अपने कॉप यूनिवर्स के सभी किरदारों को एक साथ लाकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फैंस को रामायण से प्रेरित कहानी और फिल्म के एक्शन सीन्स काफी पसंद आ रहे हैं। दूसरी ओर, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के क्लाइमैक्स ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

‘सिंघम अगेन’ का पहले दिन दिवाली धमाका

Sacnilk ने अब ‘सिंघम अगेन’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं जिसे देख टीम की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 43.50 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग की है। उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म बड़े पर्दे पर कम से कम 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन तो कर ही लेगी लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश का उसे नुकसान झेलना पड़ रहा है। फिर भी 43.50 करोड़ रुपए बुरे नंबर नहीं है।

कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का भी चला जादू

वहीं, बात करें अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के ओपनिंग कलेक्शन की तो इसके भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रूह बाबा और मंजुलिका की लड़ाई को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसी की बदौलत इसने पहले दिन 35.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 

‘सिंघम अगेन’ ने 'भूल भुलैया 3’ को पछाड़ा

पहले दिन तो अर्जुन कपूर की ‘सिंघम अगेन’ ने बाजी मार ली है लेकिन आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं है। जिस तरह दोनों फिल्मों को रिव्यू मिल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जल्द बड़ा उलटफेर हो सकता है।

ये भी पढे़ंः Singham Again Vs BB 3 Review: अजय का एक्शन या मंजुलिका का खौफ, दर्शकों के सिर चढ़ा किस मूवी का भूत?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 November 2024 at 07:16 IST