अपडेटेड 29 October 2024 at 12:05 IST
Singham Again: रामायण से जुड़े इन सीन्स पर CBFC की चली कैंची, 7 मिनट की फुटेज हटवाई, बदले डायलॉग्स
Singham Again: अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की ‘सिंघम अगेन’ जल्द 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले CBFC ने बड़े बदलाव करवाए हैं।
Singham Again: अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह की ‘सिंघम अगेन’ जल्द 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इससे पहले CBFC ने बड़े बदलाव करवाए हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही फिल्म में कई कट और बदलाव भी करने को कहा गया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स से फिल्म में 23-सेकंड लंबे "मैच कट" सीन को भी बदलने को बोला गया था जिसमें सिंघम, अवनी और सिम्बा को भगवान राम, सीता और भगवान की तरह दिखाया गया था। उन्होंने श्री राम के साथ सिंघम और पैर छूने वाले विजुअल में भी बदलाव करने को कहा है।
‘सिंघम अगेन’ में CBFC ने करवाए बड़े बदलाव
मेकर्स से फिल्म में कई सीन्स हटाने के लिए कहा गया था, जिसमें रावण (अर्जुन कपूर) द्वारा सीता (करीना) को पकड़ने, खींचने और धक्का देने का 16-सेकंड का सीन शामिल था। इसके बाद सिंबा के साथ भगवान हनुमान को जलाने और फ्लर्ट डायलॉग का 29 सेकंड का सीन भी था। पुलिस स्टेशन में सिर कलम करने का सीन धुंधला कर दिया गया। वहीं धार्मिक ध्वज का रंग बदल दिया गया है जबकि बैकग्राउंड से शिव स्तोत्र हटा दिया गया।
‘सिंघम अगेन’ में डायलॉग्स भी बदले गए
सीन्स के साथ साथ फिल्म के चार डायलॉग्स में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। सबसे पहले किरदार जुबैर (अर्जुन) के डायलॉग्स और एक सीन जिसमें वो सिंबा से बात करता है। उसका डायलॉग 'तेरी कहानी का रावण मैं हूं' में बदलाव किया गया।
डिस्क्लेमर को भी फिर से तैयार किया गया है जिसमें लिखा है कि "यह फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक कृति है। भले ही फिल्म भगवान राम की कहानी से प्रेरित है, लेकिन न तो इसकी कथा और न ही पात्रों को पूज्य देवताओं के रूप में देखा जाना चाहिए। कहानी में आज के समकालीन किरदार या समाज और उनकी संस्कृतियां, रीति-रिवाज, प्रथाएं और परंपराएं शामिल हैं।" यह 1 मिनट और 19 सेकंड का डिस्क्लेमर है।
इतने बदलावों के बाद फिल्म से अब लगभग 7 मिनट और 12 सेकंड कम हो चुके हैं। तो, फिल्म की अंतिम लंबाई अब 144.12 मिनट यानी 2 घंटे 24 मिनट और 12 सेकंड है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 12:05 IST