अपडेटेड 18 December 2025 at 21:41 IST

सिंगर कुमार सानू ने EX-वाइफ पर ठोका मानहानि का मुकदमा, इतना मांगा हर्जाना, रीता ने प्रेग्नेंसी में प्रताड़ित करने के लगाए थे आरोप

Kumar Sanu news: सिंगर कुमार सानू की EX-वाइफ रीता भट्टाचार्य ने हाल ही में कई इंटरव्यू में कई दावे किए थे। उन्होंने सिंगर पर प्रेग्नेंसी के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इसको लेकर अब कुमार सानू ने उन पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है।

Follow :  
×

Share


Kumar Sanu & ex wife Rita Bhattacharya | Image: X

Singer Kumar Sanu files defamation case: मशहूर सिंगर कुमार सानू एक बार फिर अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में गए हैं। सिंगर ने उनकी पूर्व पत्नी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। इस दौरान उनकी ओर से मुआवजे की भी मांग की गई है। साथ ही साथ इंटरव्यू हटाने की भी मांग की गई।

कुमार सानू की रीता भट्टाचार्य से राहें सालों पहले ही अलग जुदा हो चुकी हैं। दोनों का साल 2001 में तलाक फाइनल हो गया था। रीता ने कई इंटरव्यूज में प्रेग्नेंसी के दौरान कुमार सानू पर बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाए थे। इसको लेकर ही सिंगर ने उन पर मानहानि का केस किया है।

कुमार सानू ने की ये मांगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला कुमार सानू ने वकील सना रईस खान के जरिए मुंबई हाई कोर्ट में डाला है। इसमें मांग की गई है कि रीता ट्टाचार्य को सानू और उनके परिवार के खिलाफ कुछ भी पोस्ट करने या फिर बोलने से रोका जाए। साथ में पहले से सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद मानहानि करने वाली पोस्ट और इंटरव्यू को डिलीट कराने की भी मांग की गई।

सिंगर ने अपनी याचिका ने कहा है कि रीता के इंटरव्यू तलाक के दौरान दर्ज कंसेंट टर्म्स की अवहेलना करता है। कोर्ट के डॉक्यूमेंट में कहा गया था कि दोनों में से कोई भी एक-दूसरे पर भविष्य में आरोप नहीं लगाएगा। याचिका में रीता ने इस टर्म को तोड़ते और कुमार सानू की मानहानि का आरोप लगाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार सानू ने मानहानि का मुकदमा करते हुए हर्जाने की भी मांग की गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मानहानि के लिए 50 करोड़ रुपये मांगे हैं, तो कई रिपोर्ट्स 30 लाख का मुआवजा मांगने का दावा कर रही हैं। 

रीता ने इंटरव्यू में लगाए थे ये आरोप

रीता भट्टाचार्य ने कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बेहद मुश्किल हालात से गुजरना पड़ा था। उस दौरान उनके पति कुमार सानू ने उनका साथ नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि सानू ने उन्हें दवाईयां और खाना देने से इनकार कर दिया था। यहां तक कह दिया था कि उन्हें दूध तक न दिया जाए। डॉक्टर ने भी परिवार के दबाव में उनका साथ छोड़ दिया था, लेकिन दूधवाले और डॉक्टर ने इंसानियत दिखाते हुए बाद में मदद की थी।

रीता ने यह भी कहा कि तलाक की कार्यवाही के दौरान सानू ने उन्हें सिर्फ 100 रुपये थमाए थे। अपनी लाइफ को गुजारने के लिए और घर चलाने के लिए उन्हें अपने सारे गहने बेचने पड़े। उन्होंने कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें कोर्ट की तारीखों पर जाने को मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: विवादों में फंसा नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़ का ‘लॉलीपॉप कैंडी शॉप’ गाना, सिंगर्स पर लगे ‘बी-ग्रेड’ कंटेंट के आरोप

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 December 2025 at 21:41 IST