अपडेटेड 1 April 2025 at 21:12 IST
Sikandar Day 3: तीसरे दिन ही सलमान खान की फिल्म का निकला दम, शुरुआती नंबर देख मेकर्स को लगेगा करंट!
Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ उम्मीद से काफी बुरा परफॉर्म कर रही है। मेकर्स के हाथ तीसरे दिन भी केवल निराशा लगी है।
Sikandar Box Office Collection Day 3: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ उम्मीद से काफी बुरा परफॉर्म कर रही है। ना फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाई और ना ही बॉक्स ऑफिस। ईद के मौके पर भी एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म को फायदा नहीं हुआ। अब इसके तीसरे दिन के शुरुआती नंबर आने शुरू हो गए हैं जिन्हें देख मेकर्स को जोर का करंट लग सकता है।
सलमान खान पूरे दो साल बाद ईद पर फैंस के लिए तोहफा लेकर आए थे जो तोहफा कम और सिर दर्द ज्यादा बन चुका है। बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान की फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स, बल्कि उनके खुद के फैंस ने भी धो डाला है। अब जानते हैं फिल्म ‘सिकंदर’ तीसरे दिन कैसा परफॉर्म कर रही है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का तीसरा दिन भी रहा फीका
26 करोड़ रुपये की सुस्त ओपनिंग करने वाली सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। दूसरे दिन ईद थी, मेकर्स को उम्मीद थी कि इस दिन तो फिल्म कुछ कर ही लेगी लेकिन यहां भी निराशा ही उनके हाथ लगी। दूसरे दिन यानि रिलीज के बाद पहले सोमवार को ‘सिकंदर’ ने केवल 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
अब धीरे-धीरे इसके तीसरे दिन के नंबर भी सामने आने लगे हैं। Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, फिल्म ‘सिकंदर’ ने 1 अप्रैल यानि तीसरे दिन अबतक भारत में करीब 14.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी रात बाकी है और कमाई का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। तीन दिनों के बाद ‘सिकंदर’ ने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 69.58 करोड़ रुपये का कर लिया है।
'छावा' के आगे 'सिकंदर' ने टेके घुटने
सलमान की सिकंदर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को भी पछाड़ने में सफल नहीं हो पाई। जहां छावा ने पहले दो दिनों में 68 करोड़ की बंपर कमाई की थीं। ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 37 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था। तो वहीं सलमान की फिल्म 55 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 21:12 IST