अपडेटेड 23 April 2025 at 22:35 IST

'पीछे हटो, तमीज में रहो...'; क्लिनिक जा रही थीं प्रेग्नेंट कियारा, तभी पैपराजी को देख फूटा सिद्धार्थ का गुस्सा, VIDEO

Sidharth Malhotra Angry: सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी प्रेग्नेंट पत्नी कियारा आडवाणी को लेकर क्लिनिक गए थे जब पैपराजी को देख उन्हें गुस्सा आ गया।

Sidharth Malhotra gets angry at Paparazzi | Image: instagram

Sidharth Malhotra Angry: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में सिड और कियारा रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक गए थे जहां पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। ये देखकर शेरशाह स्टार आगबबूला हो गए थे।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी गाड़ी के अंदर बैठी हुई थीं जबकि वो पैपराजी से पीछे हटने के लिए कह रहे थे।

पैपराजी पर क्यों भड़के सिद्धार्थ मल्होत्रा?

कियारा बुधवार को मुंबई के एक क्लिनिक गई थीं। उन्होंने ओवरसाइज पिंक शर्ट के साथ अपना बेबी बंप छुपाया हुआ था। उन्होंने मास्क भी लगा रखा था। उनके साथ उनके पति सिद्धार्थ भी डॉक्टर के पास पहुंचे थे। जैसे ही कपल हॉस्पिटल से बाहर निकला, पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने के लिए उनके आगे-पीछे घूमने लगे। ये देखकर एक्टर आपे से बाहर आ गए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहले अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को आराम से गाड़ी में बैठाया और फिर फोटोग्राफर्स से पीछे हटने के लिए कहने लगे। वीडियो में एक्टर कहते हैं- “आप लोगों ने फिर से ऐसे बिहेव करना शुरू कर दिया। तमीज में रहो, अच्छे से बिहेव करो। पीछे जाओ। आप लोग चाहते हो कि मैं आप पर गुस्सा करूं। तमीज में रहो”।

जब कियारा आडवाणी ने जताई थी मां बनने की इच्छा

ये 2019 की बात है जब फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी से मां बनने के बारे में पूछा गया था। उस समय एक्ट्रेस ने कहा था कि वो केवल इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हैं ताकि बिना वजन की चिंता किए खूब सारा खाना खा सकें। उन्होंने ये भी इच्छा जाहिर की कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनना चाहती हैं- एक लड़का और एक लड़की ताकि उनका परिवार पूरा हो जाए।

ये भी पढ़ेंः 42 साल पहले जहां सनी देओल ने शुरू किया करियर, उसी पहलगाम में गूंजी आतंकी गोलियों की तड़तड़ाहट, क्या है 'बेताब वैली' की कहानी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 22:35 IST