अपडेटेड 26 November 2025 at 09:16 IST
एंटी-नारकोटिक्स ऑफिस पहुंचे सिद्धांत कपूर, 252 करोड़ के ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर के भाई से क्या-क्या पूछा गया?
Siddhanth Kapoor: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर से 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में कथित तौर पर कनेक्शन होने की वजह से पूछताछ की गई थी।
Siddhanth Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर मंगलवार को घाटकोपर स्थित एंटी-नारकोटिक्स सेल यूनिट पहुंचे। उनसे 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में कथित तौर पर कनेक्शन होने की वजह से पूछताछ की गई थी। वह मुंबई पुलिस के साथ एएनसी ऑफिस पहुंचे, जो उन्हें पूछताछ प्रक्रिया के लिए अंदर ले गए थे।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी को भी समन भेजा गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए। फिर उन्हें आज यानि बुधवार, 26 नवंबर को एएनसी घाटकोपर यूनिट के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
सिद्धांत कपूर से ड्रग्स केस में हुई पूछताछ
सिद्धांत कपूर को मुंबई की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) घाटकोपर यूनिट ने 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स निर्माण और तस्करी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। आपको बता दें कि यह जांच मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख के खुलासे से जुड़ी हुई है, जिसने कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वो मुंबई और दुबई में ड्रग पार्टियों में कथित तौर पर शामिल होते रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत कपूर से सलमान सलीम शेख को लेकर सवाल किए गए थे जिसकी पूछताछ में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम सामने आया था। सिद्धांत से कथित तौर पर ये भी पूछा गया था कि वो दुबई में कहां ठहरते हैं और क्या वहां किसी ड्रग पार्टी का आयोजन हुआ था। खबरों की माने तो, एक्टर से ड्रग्स का सेवन करने और सलीम शेख संग पैसों का लेन-देन होने को लेकर भी सवाल किया गया था।
पहले भी ड्रग्स केस में आ चुका है सिद्धांत कपूर का नाम
गौरतलब है कि 2022 में भी सिद्धांत को गिरफ्तार कर लिया गया था जब उनकी मेडिकल रिपोर्ट में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए अन्य चार लोगों को भी थाने में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। बता दें कि बेंगलुरु पुलिस ने एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में सिद्धांत कपूर को हिरासत में लिया था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 09:16 IST