अपडेटेड 22 November 2025 at 12:55 IST

Shraddha Kapoor Injured: शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर का फिसला पैर, फ्रैक्चर के चलते 2 हफ्ते के लिए रुकी Eetha

Shraddha Kapoor Injured: श्रद्धा कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। एक्ट्रेस के साथ फिल्म सेट पर घटना हो गई है। इसी वजह से फिल्म 'ईथा' की शूटिंग को दो हफ्तों के लिए रोक दिया गया है।

Follow :  
×

Share


Shraddha Kapoor Injured | Image: Instagram

Shraddha Kapoor Injured: श्रद्धा कपूर इन दिनों डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म 'ईथा' की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस कगे साथ शूटिंग करने के दौरान एक घटना हो गई है। इसी वजह से इस फिल्म की शूटिंग को दो हफ्तों के लिए रोक दिया गया है। बता दें कि 'ईथा' को एक मशहूर तमाशा कलाकार विथाबाई भाऊ मांग नारायणगांवकर की बायोपिक बताई जा रही है। नासिक शूट के दौरान श्रद्धा को अचानक चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें फ्रैक्चर हो गया और टीम को शूटिंग रोकनी पड़ी।

कैसे हुआ श्रद्धा कपूर हादसा?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लावणी नृत्य की तेज ताल और लगातार स्टेप्स के बीच श्रद्धा कपूर ने नौवारी साड़ी, भारी आभूषण और कमरपट्टा पहनकर एक लंबे डांस सीक्वेंस की शूटिंग की। अजय-अतुल की धुन पर लगातार कई टेक लेते समय एक स्टेप में उन्होंने अचानक अपना पूरा वजन बाएं पैर पर डाल दिया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और चोट लग गई। बता दें, महाराष्ट्र की दिग्गज लावणी क्वीन विथाबाई भाऊ के किरदार में ढलने के लिए श्रद्धा ने 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है।

मुंबई लौटकर भी बढ़ा दर्द

सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा मुंबई लौटने के बाद मड आइलैंड सेट पर कुछ इमोशनल सीन्स की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि कुछ दिनों बाद दर्द बढ़ने पर उन्हें शूटिंग रोकनी पड़ी। टीम अब दो हफ्ते बाद फिर से काम शुरू करने की प्लानिंग कर रही है, तब तक श्रद्धा पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।

फिल्म की शूटिंग और कहानी

लक्ष्मण उटेकर की इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन शूटिंग reportedly 1 नवंबर से औधेवाड़ी में शुरू हो चुकी है। आगे का शेड्यूल सोलापुर, कोल्हापुर और सतारा में भी प्लान किया गया है। इस बायोपिक में श्रद्धा महाराष्ट्र की दिग्गज तमाशा कलाकार विथाबाई की भूमिका निभा रही हैं, जिन्हें 1957 और 1990 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें: मालती को 'लेस्बियन' कहने पर भड़के भाई दीपक चाहर, कुनिका को सुनाया, VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 12:48 IST