
अपडेटेड 22 November 2025 at 12:22 IST
Bigg Boss 19: मालती को 'लेस्बियन' कहने पर भड़के भाई दीपक चाहर, नेशनल TV पर कुनिका सदानंद को सुनाया, कहा- इसकी शादी...
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में मालती चाहर के घर से उनके भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर मिलने के लिए पहुंचे। दीपक ने मालती की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाने को लेकर कुनिका सदानंद को सुनाया। इसके बाद कुनिका ने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बिग बॉस 19 का हाल ही में फैमिली वीक रखा गया, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के परिवारवालों ने आकर घर का माहौल बदल दिया। फैमिली वीक में मौज-मस्ती के साथ ढेरों इमोशंस देखने को मिले।

BB19 के फैमिली वीक में क्रिकेटर दीपक चाहर ने घर में एंट्री लेकर सबको चौंका दिया। दीपक, मालती के भाई हैं। उन्होंने शो में सभी कंटेस्टेंट के साथ मौज-मस्ती तो की।
Advertisement

साथ ही साथ दीपक चाहर ने मालती पर किए गए एक कमेंट के लिए कुनिका सदानंद को सुना भी दिया। कुनिका ने मालती की सेक्सुएलिटी पर कमेंट करते हुए उन्हें 'लेस्बियन' बताया था।

दीपक चाहर ने सभी घरवालों के सामने बातचीत करते हुए ये टॉपिक उठाया। क्रिकेटर ने कहा, "आपने कहा था कि मैं 100% श्योर हूं कि ये लेस्बियन है। वो बहुत गलत बात है। मैं लड़ने के लिए बात नहीं कर रहा हूं।"
Advertisement

दीपक ने आगे कहा, "ये शादीशुदा तो है नहीं। अगर इसने भी किसी के बारे में बोला तो वो भी शादीशुदा नहीं है। शादीशुदा नहीं है और उसके बारे में ऐसा बोलो, तो लोगों के दिमाग में इमेज बैठ जाती है।"

उन्होंने कहा, " 10 लोग किसी के बारे में एक बात बोल दें तो लोगों को लगता है कि वो सच है।" आगे मालती कहती हैं कि इस चीज के लिए इनके बेटे ने मुझे सॉरी बोला, तब मुझे नहीं पता था कि उसने ऐसा क्यों कहा।

इसके बाद कुनिदा सदानंद ने मालती चाहर पर किए गए अपने इस कमेंट के लिए दीपक चाहर के सामने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका मतलब वो नहीं था, जो समझा गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 12:22 IST