अपडेटेड 5 September 2025 at 17:36 IST
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, बिजनेसमैन से 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले में लुक आउट नोटिस जारी
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हुए हैं। अब आउट सर्कुलर जारी होगा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने उनपर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हुए हैं। इस मामले में दोनों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आरोप है कि कपल ने एक बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए बड़ी रकम ली थी और अभी तक वापस नहीं की है।
क्या है पूरा मामला?
मुंबई पुलिस की EOW ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 14 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी। कपल पर आरोप थे कि उनकी कंपनी, 'बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड' जो अब बंद हो चुकी है। इसके लिए करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप हैं। इस मामले को 60 साल के बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत द्वारा दर्ज किया गया है। ये 'लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड' के डायरेक्टर हैं। इन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें एक कॉमन फ्रेंड के जरिए राज कुंद्रा से मिलवाया गया। इसके बाद उन्हें लोन कम इन्वेस्टमेंट डील ऑफर की गई। दावा किया गया कि करीब 60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। बदले में उन्हें हर महीने रिटर्न और ब्याज वापस करने का वादा किया गया था।
विदेश जर्नी पर लगी रोक?
EOW के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों अक्सर विदेश में जाते रहते हैं। ऐसे में जांच पर कोई बाधा न आए। इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शिल्पा और राज की दलील
वहीं, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह रकम एक पुराने लेन-देन से जुड़ी है और कंपनी आर्थिक तंगी के कारण NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में फंसी हुई है। वकील ने दावा किया कि यह मामला पूरी तरह इक्विटी इन्वेस्टमेंट का है, न कि आपराधिक।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 17:36 IST