
अपडेटेड 5 September 2025 at 16:39 IST
Sapna Choudhary Net Worth: 'मेरा बालम छोटा ए...', गाने पर धूम मचाने वाली सपना चौधरी कितनी संपत्ति की मालकिन?
Sapna Choudhary Net Worth: हरियाणा की 'देसी क्वीन' कही जाने वाली सपना चौधरी ने अपना करियर 3100 रुपये के छोटे से स्टेज शो से शुरू किया था। आज वही सपना चौधरी लाखों की फीस लेकर स्टेज पर परफॉर्म करती हैं। इस समय उनकी करोड़ों की नेटवर्थ है। उनका सफर काफी मेहनत, लगन और टैलेंट से भरा हुआ रहा है। अब आइए जानते हैं कि सपना चौधरी की कमाई और नेटवर्थ और उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

सपना चौधरी का स्टारडम किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ रुपये के आसपास है। वह अपनी शानदार लाइफस्टाइल जीती हैं।
Image: Instagram
सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह बचपन से ही डांस की शौकीन थीं।
Image: InstagramAdvertisement

एक्ट्रेस का सपना तो पुलिस इंस्पेक्टर बनने का था, लेकिन पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी ने उन्हें डांसिंग करियर में आने को मजबूर कर दिया।
Image: Instagram
सपना अपने करियर के शुरुआत में छोटे-छोटे स्टेज शोज पर काम करती थीं, उन्हें सिर्फ 3100 रुपये मिलते थे। उनकी परफॉर्मेंस और देसी अंदाज ने उन्हें हरियाणा और वहां के आसपास के राज्यों में फेमस कर दिया।
Image: InstagramAdvertisement

उनकी झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती थी। सपना का गाना, 'तेरी आंख्या का यो काजल' यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है।
Image: X
बात करें सपना चौधरी के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की तो इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक बड़े स्टेज शो के लिए 25 से 30 लाख तक चार्ज करती हैं। छोटे इवेंट्स के लिए करीब 3 लाख रुपये लेती हैं।
Image: X
एक्ट्रेस सिर्फ स्टेज शोज ही नहीं, बल्कि वह म्यूजिक वीडियो और ऐड्स के जरिए मोटी कमाई करती हैं। उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, गाड़ियां और आलीशान घर है।
Image: Instagram
सपना चौधरी के पास एक शानदार बंगला है और उनके गाड़ियों के कलेक्शन में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
Image: XPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 16:11 IST