अपडेटेड 14 August 2025 at 09:18 IST
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, व्यापारी से 60 करोड़ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज
मुंबई के एक कारोबारी दीपक कोठारी ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेस मैन पति राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेस मैन पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलें में घिर गए हैं। मुंबई के एक व्यवासयी ने दोनों के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। शिल्पा,राज के साथ-साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में मामला दर्ज करया है। व्यापारी के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी दीपक कोठारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि शिल्पा और उनके पति दोनों ने मिलकर 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। कोठारी ने अपने आरोपों में बताया कि यह पैसा उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिया था, मगर इन पैसों को दोनों ने निजी खर्चों में उड़ा दिया।
जुहू पुलिस स्टेशन में शिल्पा और राज के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस संबंध में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बताया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति, व्यवसायी राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मुंबई के एक व्यवसायी दीपक कोठारी से 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह धोखाधड़ी उनकी अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ऋण-सह-निवेश सौदे में की गई थी।
कारोबारी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई शिकायत
दीपक कोठारी ने बताया कि 2015 में राजेश आर्या नाम के एजेंट ने उनका परिचय राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से कराया था। दोनों उस समय होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड (Best Deal TV Pvt. Ltd.) के
डायरेक्टर थे। कंपनी का दावा था कि हमारा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफाॉर्म है, जहां फैशन से लेकर हेल्थ प्रोडक्ट तक सब बिकता है।
क्या है 60 करोड़ के लेन-देन का मामला?
कोठारी ने बताया कि उस समय कथित तौर पर शिल्पा और राज कुंद्रा के पास कंपनी के 87.6% शेयर थे। राजेश आर्य ने 12% सालाना ब्याज पर 75 करोड़ का लोन मांगा था, लेकिन बाद में उन्होंने हायर टैक्सेशन से बचने के लिए इन्वेस्टमेंट के तौर पर धनराशि लगाने के लिए राजी कर लिया। साथ ही मासिक रिटर्न और मूलधन भी देने का भरोसा दिलाया था।
जांच में जुटी पुलिस
कारोबारी दीपक कोठारी ने दावा किया है कि उन्होंने अप्रैल 2015 में एक शेयर सब्सक्रिप्शन समझौते के तहत 31.9 करोड़ रुपये और सितंबर 2015 में एक पूरक समझौते के तहत 28.53 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। FIR में बताया गया है कि अप्रैल 2016 में पर्सनल गारंटी देने के बावजूद शेट्टी ने सितंबर 2016 में डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। कोठारी को बाद में पता चला कि कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही चल रही थी। यह बात तीनों ने मिलकर कोठारी से छिपाई थी। अब लंबे टाइम से पैसा वापस मांगने पर बस टालमटोल कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 09:18 IST