अपडेटेड 5 August 2025 at 08:38 IST
Shehnaaz Gill को हुआ क्या? अस्पताल के बेड पर लेटे तस्वीर हुईं VIRAL तो टेंशन में आए फैंस, हाल-चाल जानने पहुंचा खास दोस्त
Shehnaaz Gill news: एक्ट्रेस शहनाज गिल की अस्पताल के बेड पर लेटे तस्वीर सामने आने पर एक्ट्रेस फैंस टेंशन में आ गए। इस बीच करणवीर मेहरा ने अस्पताल पहुंच शहनाज से मुलाकात की और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।
Shehnaaz Gill Hospitalised: बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर आई एक खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया। एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हैं। जी हां, शहनाज की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। उन्हें क्या हुआ, इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई। हालांकि उनकी हॉस्पिटल से तस्वीर सामने आई, जिसे देश फैंस को उनकी चिंता हो गई। इस बीच, एक्टर करण वीर मेहरा उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की।
शहनाज गिल की बीते दिन ही एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपने भाई शहबाज से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। शहबाज ने अपनी बहन के जल्द ठीक होने की कामना की। अस्पताल से शहनाज की तस्वीर देख उनके फैंस टेंशन में आ गए।
शहनाज से मिलने पहुंचे करण
इस बीच शहनाज से मिलने बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने एक्ट्रेस का हाल-चाल जाना और लोगों से उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा।
करणवीर मेहरा ने अस्पताल में वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते दिखे, "तो आप लोगों से बस यही चाहिए कि आप दिल से दुआ करें कि यह लड़की पूरी एनर्जी के साथ जल्द से जल्द ठीक हो जाए।" इसके बाद उन्होंने कैमरा शहनाज की ओर घुमाया, जो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई थीं। कैमरा अपनी तरफ आते ही शहनाज अपना चेहरा छिपा रही थीं।
ऐसी नजर आई एक्ट्रेस की हालत
करण ने उनका हाथ भी दिखाया, जिस पर पट्टियां बंधी और पास में ही सीरिंज रखी नजर आई। शहनाज ने कहा, "ये हंसा रहा है मुझे।" फिर करणवीर आगे कहते हैं, "कुछ नहीं हो रहा... टाइम पास कर रही है ये यहां पर। इसे बोले जल्दी ठीक हो जाए और फिर पार्टी करें हमारे साथ।"
बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। शो से उन्हें फेम मिला, जिसके बाद वो पॉपुलर होती चली गईं। शहनाज कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भी काम किया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 08:38 IST