अपडेटेड 19 May 2024 at 20:12 IST

शाहिद कपूर ने जिम से शेयर की भारी-भरकम बारबेल की झलक, बताया संडे स्नैक

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'संडे स्नैक' की एक झलक शेयर की।

शाहिद कपूर ने शेयर फोटो | Image: IANS

Shahid Kapoor: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'संडे स्नैक' की एक झलक शेयर की। शाहिद ने जिम से भारी वजन वाले बारबेल की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "संडे स्नैक।"

शाहिद को पिछली बार कृति सेनन के साथ एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" में देखा गया था। वह जल्द ही रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर "देवा" में दिखाई देंगे। फिल्म "देवा" एक विद्रोही पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करता है और धोखे के जाल को उजागर करता है।

फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। हिंदी सिनेमा में हाई पेड एक्टर्स में से एक शाहिद ने केन घोष द्वारा निर्देशित "इश्क विश्क" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'जब वी मेट', 'कमीने', 'उड़ता पंजाब', 'हैदर', 'चुप चुप के' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें… श्रुति हासन ने शेयर की बेड सेल्फी, बताया कैसे बीतता है संडे

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 20:12 IST