अपडेटेड 20 April 2025 at 16:12 IST

इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रहीं शाहीन भट्ट? खुल्लम-खुल्ला लुटाया प्यार! जानिए कौन हैं आलिया के 'जीजाजी'

Shaheen Bhatt Boyfriend: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट ने एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो पोस्ट की है जिससे डेटिंग रूमर्स उड़ने लगे हैं।

Alia Bhatt wishes Shaheen Bhatt's Rumoured Boyfriend | Image: instagram

Shaheen Bhatt Boyfriend: एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट ने एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो पोस्ट की है जिसने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया है। शाहीन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखती हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस मिस्ट्री मैन को बर्थडे विश किया है, इसे देख उनके रिलेशनशिप रूमर्स तेजी से मीडिया के गलियारों में छाने लगे हैं।

शाहीन भट्ट के इस मिस्ट्री मैन का नाम ईशान मेहरा है। आलिया ने भी उन्हें एक स्पेशल पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या इस पोस्ट के जरिए शाहीन ने दुनियावालों के सामने ईशान के लिए अपने प्यार को जगजाहिर कर दिया है। 

इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रहीं आलिया की बहन शाहीन भट्ट 

सीनियर फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बड़ी बेटी शाहीन भट्ट पेशे से एक लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने पहली बार ऐसे किसी स्पेशल इंसान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। ऐसे में प्यार के चर्चे उठना तो लाजमी ही था। 

पहली फोटो में वो ईशान मेहरा के कंधे पर सिर रखकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में ईशान घास पर लेटे हुए धूप सेंक रहे हैं। तीसरी फोटो में दोनों अपने स्नीकर्स दिखाते नजर आए। हालांकि, वो शाहीन का कैप्शन था जिससे दोनों के डेटिंग रूमर्स आग की तरह सोशल मीडिया पर फैलने लगे। इन तस्वीरों के साथ शाहीन भट्ट ने लिखा है- “हैप्पी बर्थडे, सनशाइन”।

आलिया भट्ट ने भी अपने कथित जीजा को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने शाहीन के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में रीशेयर किया और लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे हमारे फेवरेट इंसान।

कौन हैं शाहीन भट्ट के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

ईशान मेहरा के इंस्टा अकाउंट पर लिखा है कि वो एक फिटनेस कोच और इंस्ट्रक्टर हैं। वो फिटनेस को लेकर लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देते हैं। शाहीन ने जैसे ही उनके साथ फोटो पोस्ट की, उनकी मां सोनी राजदान, बहन आलिया और पूजा भट्ट, आलिया की सास नीतू कपूर, अनन्या पांडे समेत कई लोगों ने प्यार भरे रिएक्शन देना शुरू कर दिया है जिसे देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई शाहीन उन्हें डेट कर रही हैं। 

ये भी पढे़ंः पहले कहा दोस्त, फिर दिए लाल गुलाब... कैसे एक गलती से पकड़ी गई चहल की चोरी! क्या वाकई महवश को डेट कर रहे क्रिकेटर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 16:12 IST