अपडेटेड 17 April 2025 at 19:34 IST
पहले कहा दोस्त, फिर दिए लाल गुलाब... कैसे एक गलती से पकड़ी गई चहल की चोरी! क्या वाकई महवश को डेट कर रहे क्रिकेटर?
Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या वाकई दोनों रिलेशनशिप में हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश कितना भी बोल लें कि दोनों केवल दोस्त हैं लेकिन उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। फैंस को पूरा-पूरा यकीन है कि दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। चहल ने इस बार भी कुछ ऐसा किया है जिससे दोनों के डेटिंग रूमर्स को फिर से हवा मिल गई।
युजवेंद्र चहल पिछले साल से ही सुर्खियों में हैं जबसे उनके धनश्री वर्मा से सेपरेट होने की खबरें मीडिया के गलियारों में छाने लगी हैं। इस साल मार्च में चहल और धनश्री का तलाक हो गया। तलाक के पहले से ही टीम इंडिया के स्पिनर का नाम सोशल मीडिया सेनसेशन महवश के साथ जोड़ा जा रहा है।
युजवेंद्र चहल को महवश ने दिए लाल गुलाब?
महवश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वो सिंगल हैं। हालांकि, जिस तरह वो चहल के आईपीएल मैच देखने के लिए स्टेडियम जा रही हैं और उन्हें चीयर कर रही हैं, उसे देख फैंस का कुछ और ही कहना है। अब चहल ने एक फोटो पोस्ट करते हुए ऐसी गलती कर दी जिससे उनकी चोरी पकड़ी गई।
रेडिट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें युजवेंद्र चहल को लाल गुलाब के गुलदस्ते के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कथित तौर पर इस फोटो में आरजे महवश को मेंशन किया हुआ था। बता दें कि इंस्टा स्टोरी में आप किसी भी इंसान को मेंशन करोगे तो वो फोटो के ऊपर नहीं दिखेगा लेकिन लोग चेक कर सकते हैं कि उसने किसे टैग किया है। ऐसे ही एक फैन ने पता लगा लिया कि चहल ने महवश को मेंशन किया है।
Advertisement
जैसे ही चहल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, क्रिकेटर ने कथित तौर पर इसे हटा दिया। फिर उन्होंने बिना किसी को टैग किए दोबारा ये सेल्फी अपलोड कर दी।
चहल-महवश का “प्यार” छुपाए नहीं छुप रहा?
चहल और महवश को पहले भी कई मौकों पर साथ देखा गया है। दोनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल साथ में देखते नजर आए थे जिसके बाद से ही उनके डेटिंग रूमर्स ने आग पकड़ ली। उसके बाद भी मुंबई में उन्हें बहुत बार एक साथ स्पॉट किया गया। कुछ दिन पहले महवश और चहल पंजाब किंग्स की टीम के साथ होटल लॉबी में खड़े थे। उसके बाद महवश स्टेडियम में चहल को चीयर करती दिखीं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर कीं। चहल ने जब विकेट चटकाए तो महवश ने खुल्लम-खुल्ला उनकी तारीफ में एक प्यार भरा पोस्ट कर दिया। और अब ये लाल गुलाब का गुलदस्ता, फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि अगर दोनों वाकई रिलेशनशिप में हैं तो मान क्यों नहीं लेते। इन्ही हरकतों की वजह से दोनों ट्रोल भी होने लगे हैं। एक ने लिखा कि वो निब्बा निब्बी की तरह बिहेव कर रहे हैं तो दूसरा पूछता है कि ये टीनेजर की तरह क्यों हरकतें कर रहे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 19:32 IST