अपडेटेड 22 March 2025 at 07:23 IST
Shah Rukh Khan: दाने दाने में है केसर का दम... पान मसाला का एड करना शाहरुख को पड़ा भारी, नोटिस जारी, कोर्ट ने क्या कहा?
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में 'भ्रामक विज्ञापनों' में काम करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में ‘भ्रामक विज्ञापनों’ में काम करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। वकील फैजान खान ने ये शिकायत दर्ज कराई है जिसपर कोर्ट ने तुरंत संज्ञान लिया। फैजान ने विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम और ऑनलाइन रमी जैसे एड्स करने को लेकर पठान स्टार को घेर लिया है और इन एड्स को ‘मिसलीडिंग यानि भ्रामक’ करार दिया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, गूगल इंडिया, अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, आईटीसी लिमिटेड जैसी कंपनियां भी मामले में प्रतिवादी बन गई हैं और उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई भी हुई। फिर तीखी बहस के बाद कोर्ट ने कहा, "भ्रामक विज्ञापन युवाओं और बच्चों को गुमराह कर रहे हैं।" वकील विराट वर्मा ने कहा, “शाहरुख जैसे बड़े सितारे देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।”
जीरो स्टार को इस महीने की शुरुआत में एक पान मसाला ब्रांड के एड में काम करने के लिए कानूनी नोटिस जारी किया गया था जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन भी नजर आए थे। ये नोटिस जयपुर के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इस एड को लेकर जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि पान मसाला के हर दाने में केसर होता है। आपको इसकी टैगलाइन भी याद होगी जिसमें कहा जाता है- "दाने दाने में है केसर का दम"।
"पान मसाला में केसर कैसे हो सकता है"
शिकायतकर्ता का कहना है कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल पान मसाला बनाती है। उसने कहा- “शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स ने इसकी सेल बढ़ाने के लिए इसका प्रचार किया है। एड में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है। जबकि सच तो ये है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है और तंबाकू की थैली वाला उनका पान मसाला 5 रुपये में आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 07:23 IST