अपडेटेड 3 November 2025 at 10:48 IST

Haq Movie: शाह बानो केस पर बनी फिल्म 'हक' की रिलीज पर लगेगी रोक? बेटी ने भेजा मेकर्स को लीगल नोटिस, की ये मांग

Haq Movie: रिलीज से पहले इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर 'हक' कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं। शाह बानो की बेटी ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

Follow :  
×

Share


Emraan Hashmi- Yami Gautam starrer Haq movie | Image: Social Media

Emraan Hashmi- Yami Gautam Haq movie: इमरान हाशमी और यामी गौतम की शाह बानो केस से प्रेरित फिल्म 'हक' चर्चाओं में है। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होनी है। इससे पहले मूवी कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। 'हक' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग उठी है और इसके लिए शाह बानो की बेटी ने लीगल नोटिस भी भेजा है।

'हक' फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है, जिसमें शाह बानो का किरदार यामी गौतम ने निभाया है। वहीं इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नजर आएंगे।

बेटी ने भेजा लीगल नोटिस

शाह बानो के परिवार ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई है और इसकी रिलीज रोकने की मांग की है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक शाह बानो की बेटी और कानूनी उत्तराधिकारी सिद्दीका बेगम ने 'हक' फिल्म के डायरेक्शन सुपर्ण वर्मा, जंगली पिक्चर्स, बावेजा स्टूडियो और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष को फिल्म के प्रकाशन, स्क्रीनिंग, प्रचार या रिलीज पर तत्काल रोक लगाने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिवंगत शाह बानो बेगम के निजी जीवन का उनके कानूनी उत्तराधिकारियों की सहमति के बिना अनधिकृत चित्रण किया गया है।

वकील ने किए ये दावे

फिल्म की रिलीज रोकने के लिए इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। शाह बानो के परिवार के सदस्यों ने अपने वकील तौसीफ वारसी के जरिए दायर याचिका में दावा किया कि फिल्म मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करती है। यह शरीयत कानून को महिलाओं के प्रति पक्षपाती तौर पर दिखाती है। मेकर्स ने शाह बानो बेगम के वारिसों से इसके लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं ली। शाह बानो के परिवार ने यह फिल्म देखने के बाद रिलीज किए जाने की मांग उठाई है।

इमरान की अपील- मुसलमान जरूर देखें फिल्म

'हक' फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों कलाकार फिलहाल फिल्म की शूटिंग में जुटे हैं। बीते दिनों 'हक' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिला।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर इमरान हाशमी ने अपील की थी कि मुसलमान इस फिल्म को जरूर देखें। उन्होंने कहा कि फिल्म करते वक्त उन्होंने मुसलमान के पॉइंट ऑफ व्यू से भी सोचा।

यह भी पढ़ें: 'हिंदुस्तान जिंदाबाद', वुमेंस वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत से गदगद हुआ बॉलीवुड, अनुष्का-प्रियंका से लेकर ऋतिक तक सेलेब्स ने यूं मनाया जश्न


 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 10:48 IST