अपडेटेड 26 October 2025 at 12:48 IST
Satish Shah Funeral: सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंची ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की फैमिली, रुपाली गांगुली हुईं भावुक
Satish Shah Funeral: सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते दम तोड़ दिया। आज मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
Satish Shah Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में किडनी फेलियर के चलते दम तोड़ दिया। उनके निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है। आज मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए नसीरुद्दीन शाह, राजेश कुमार, रुपाली गांगुली, दिलीप जोशी, जॉनी लीवर, सुमीत राघवन, देवेन भोजानी, जमनादास मजेठिया, अशोक पंडित, जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार पहुंचे हैं।
सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे कई सितारे
सोशल मीडिया पर सतीश शाह के अंतिम दर्शन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। सतीश शाह का शव उनके घर पर आज 10 बजे से 11 बजे तक रखा गया था। फिर दोपहर को 12 बजे के करीब मुंबई में विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए उनका शव लाया गया। यहां देखिए कैसे फिल्म इंडस्ट्री के सितारे सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं।
सतीश शाह का निधन कैसे हुआ?
सतीश शाह को 25 अक्टूबर को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में भर्ती कराया गया था। उनके निधन के बाद अब अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा- “हम अनुभवी अभिनेता सतीश शाह के निधन से बहुत दुखी हैं। आज सुबह, अस्पताल को शाह की तबीयत को लेकर एक इमरजेंसी कॉल मिली थी”।
बयान में आगे लिखा है- "एक मेडिकल टीम के साथ एक एम्बुलेंस तुरंत उनके घर भेजी गई, जहां वो रिस्पॉन्स नहीं दे रहे थे। एम्बुलेंस में ही सीपीआर शुरू किया गया जो पीडी हिंदुजा अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पहुंचने तक जारी रहा। हमारी मेडिकल टीम की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।"
बता दें कि सतीश शाह को उसी दिन हल्की बेचैनी महसूस होने पर अस्पताल लाया गया था जहां किडनी फेल होने के कारण उनकी मौत हो गई।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 12:48 IST