अपडेटेड 26 October 2025 at 12:03 IST

Satish Shah Net Worth : एक फिल्म की कितनी फीस लेते थे सतीश शाह? पत्नी के लिए छोड़कर गए करोड़ों की संपत्ति

Satish Shah Net Worth: सतीश शाह ने शनिवार को मुंबई के एक अस्‍पताल में दोपहर करीब 2:30 बजे अंतिम सांस ली। सतीश अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Satish Shah Dies
Satish Shah Dies | Image: X

Satish Shah Net Worth: मशहूर एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वो 74 साल के थे जब किडनी की बीमारी से जूझते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया। सतीश शाह कोई छोटे-मोटे एक्टर नहीं थे। वो एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ी शख्सियत थे जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक लोगों को हंसाया। वो एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते थे।

सतीश शाह ने शनिवार को मुंबई के एक अस्‍पताल में दोपहर करीब 2:30 बजे अंतिम सांस ली। उनकी मौत की पुष्टि मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने की थी। सतीश ने डिजाइनर मधु शाह से शादी रचाई थी। कपल की कोई औलाद नहीं थी। सतीश अपने परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं।

सतीश शाह एक फिल्म के कितने पैसे लेते थे?

सतीश शाह को ‘जाने भी दो यारो’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। उसके अलावा, टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनके इंद्रवदन का किरदार कौन भूल सकता है। सतीश शाह ऐसे उम्दा कलाकार थे जो अपने हर किरदार में जान फूंक देते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वो एक फिल्म के लिए 2-5 करोड़ रुपये की फीस लेते थे।

Veteran actor Satish Shah PASSES away at the age of 74

सतीश शाह की नेट वर्थ

सतीश शाह एक फिल्म के लिए 2-5 करोड़ रुपये की फीस डिमांड करते थे। इसके अलावा, वो नियमित तौर पर एड्स या टीवी शो में भी अपने अपीयरेंस से समां बांध देते थे। कहा तो ऐसा भी जाता है कि सतीश शाह की ज्यादातर कमाई रियल एस्टेट में उनके भारी इन्वेस्टमेंट से भी आती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सतीश शाह की नेट वर्थ 40-45 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है।

Advertisement

सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने एक ही सीरियल में 55 किरदार निभाए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। साल 1982 के एशियन गेम्स के बाद टीवी की दुनिया काफी रंगीन हो गई थी। उस दौरान निर्देशक कुंदन शाह ने सीरियल 'ये जो है जिंदगी' बनाया, इसमें सतीश शाह ने एक साथ में 55 किरदार निभाए थे।

ये भी पढ़ेंः 'लाश' बनकर लोगों को हंसाया, एक ही सीरियल में निभाए 55 किरदार लेकिन ताउम्र खलती रही संतान की कमी... सतीश शाह के निधन ने सबको रुलाया

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 12:00 IST