अपडेटेड 4 July 2025 at 18:41 IST

Sarzameen Trailer Out: एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है इब्राहिम अली खान की 'सरजमीं', ट्रेलर में दिखा दम; जानिए कब होगी रिलीज

लंबे समय से चर्चा का विषय बनी फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज किया है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-

sarzameen trailer out prithviraj sukumaran kajol ibrahim ali khan release date on ott | Image: IMDB

 

आए दिन किसी न किसी स्तर की वापसी तो कोई न कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने की खबर आती रहती है। इसी बीच काजोल संग साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई काजोल की फिल्म 'मां' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में अब पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त दिखाई दे रहा है।

सोशल मीडिया में धर्मा की इस फिल्म को काफी पाज़िटिव रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म कब ओर कहां होगी रिलीज। साथ ही, बताएंगे फिल्म की कहानी और सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन के बारे में चर्चा-

'सरजमीं' कब और कहां होगी रिलीज

यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इसे सिनेमा घरों में नहीं बल्कि आप अपने घर बैठकर फैमिली के साथ इन्जॉय कर सकते हैं। यह फिल्म जिओ हॉट स्टार पर रिलीज होगी।

क्या है 'सरजमीं' की कहानी?

फिल्म में पृथ्वीराज, सोल्जर विजय मेनन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, काजोल उनकी पत्नी मेहर और इब्राहिम अली खान इनके बेटे हरमन का रोल प्ले करेंगे। ट्रेलर की बात करें तो इसमें बाप बेटे के रिश्ते के साथ काजोल की दमदार एक्टिंग काफी जोरदार नजर आ रही है। वहीं यह फिल्म कम्प्लीट फैमिली पैक है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको इमोशन के साथ में एक्शन, ड्रामा और थ्रिल देखने को मिल सकता है।

 'सरजमीं' का सोशल मीडिया रिएक्शन क्या है?

सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिएक्शन मिल है। इसमें ज्यादातर काजोल के मां वाले किरदार और साउथ के स्टार की जोरदार एक्टिंग को दर्शक पसंद करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इब्राहिम अली खान की भी एक्टिंग काफी दिलचस्प नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं?

यह भी पढ़ें: क्यों खास है रणबीर कपूर की Ramayana, फर्स्ट लुक में नोटिस की ये चीजें?

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 18:41 IST