अपडेटेड 22 January 2026 at 14:22 IST
Republic Day Parade 2026 में पहली बार देखने को मिलेगी भारतीय सिनेमा की झांकी, इस बॉलीवुड डायरेक्टर को मिली जिम्मेदारी
Republic Day Parade 2026: इस बार की रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सिनेमा इतिहास रचने जा रहा है। पहली बार भारतीय सिनेमा की झांकी देखने को मिलेगी।
Republic Day Parade 2026: इस साल रिपब्लिक डे परेड और भी खास होने वाली है। अगर आप सिनेमाप्रेमी हैं तो आपके लिए 2026 की परेड में स्पेशल सरप्राइज है। दरअसल, इस बार रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सिनेमा की झांकी भी देखने को मिलेगी जिसकी जिम्मेदारी मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को मिली है।
इस बार की रिपब्लिक डे परेड में भारतीय सिनेमा इतिहास रचने जा रहा है। पद्मावत फेम भंसाली ने भारतीय सिनेमा के 113 सालों के आइकॉनिक मूमेंट्स और माइलस्टोन को दर्शाते हुए एक मोंटाज-टेब्लो तैयार किया है, जिसे 26 जनवरी को नई दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड में दिखाया जाएगा।
रिपब्लिक डे परेड में दिखाई जाएगी सिनेमा की झांकी
संजय लीला भंसाली इस समय अपनी पीडियड लव स्टोरी 'लव एंड वॉर' को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। फिल्म पहले ही अपनी डेडलाइन से पीछे चल रही है। ऐसे में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि डायरेक्टर को इस बारे में बात करने की अनुमति नहीं है।
भंसाली से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि “जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट के लिए भंसाली से संपर्क किया, तो वो पहले इसे मना करने वाले थे। वो फिलहाल रणबीर-आलिया अभिनीत फिल्म 'लव एंड वॉर' को पूरा करने की डेडलाइन के भीतर काम कर रहे हैं और उन्हें ऐसे में किसी भी तरह का डिस्ट्रैक्शन नहीं चाहिए।”
हालांकि, जब भंसाली की टीम ने उन्हें समझया कि उन्हें भारतीय सिनेमा के गौरव को दिखाने का ये सुनहरा मौका गंवाने की बेवकूफी नहीं करनी चाहिए, तब जाकर वो राजी हुए। इस झांकी को बनाने के चक्कर में फिल्ममेकर दो महीनों से ठीक से सोए भी नहीं हैं। ये भंसाली के साथ साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व करने वाली बात है।
कौन हैं संजय लीला भंसाली?
हिंदी सिनेमा का एक बड़ा चेहरा हैं संजय लीला भंसाली जिन्हें ‘खामोशी’, ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ब्लैक’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी हिट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इस महान डायरेक्टर ने अपने करियर में सात नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ और भी कई तरह के सम्मान जीते हैं। और अब राष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा को रीप्रेजेंट करने का मौका मिलने के बाद उन्होंने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 14:22 IST