अपडेटेड 25 August 2025 at 23:05 IST

संजय दत्त से बिगड़ा बेटी त्रिशाला दत्त का रिश्ता? सरेआम लगाया ऐसा पोस्ट, लिखा- फैमिली इमेज की ज्यादा चिंता…

Trishala Dutt Cryptic Post: संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख नेटिजंस सवाल कर रहे हैं कि क्या उनका अपने पिता से झगड़ा हो गया है।

Trishala Dutt and Sanjay Dutt | Image: instagram

Trishala Dutt Cryptic Post: संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी त्रिशाला दत्त ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने ऑनलाइन लोगों का ध्यान खींच लिया है। इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या त्रिशाला की अपने पिता संजय दत्त से खटपट हो गई है।

त्रिशाला दत्त ने ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि कैसे “फैमिली इमेज को बचाने से ज्यादा मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देनी चाहिए”।

संजय दत्त से हुआ बेटी त्रिशाला दत्त का झगड़ा?

इस क्रिप्टिक पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये शायद उनके पिता संजय दत्त से जुड़ा है। इस पोस्ट में लिखा था- “हर वो इंसान आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है जिससे आपका खून का रिश्ता हो। कभी-कभी सबसे ज्यादा थका देने वाला, अमान्य और खारिज करने वाला इंसान ही हमारा परिवार होता है। आपको अपनी शांति बनाए रखने का हक है। आप चाहे कम संपर्क करें या बिल्कुल ना करें। आपको परिवार की छवि बनाए रखने की बजाय अपने मानसिक स्वास्थ्य को चुनने की आजादी है।”

पोस्ट में आगे लिखा था कि कैसे परिवार का मतलब ये नहीं है कि ‘वो आपके साथ दुर्व्यवहार कर सकते हैं या आपको मैनिपुलेट करते हुए आप पर दोष मड़ सकते हैं। जो आपका दिल बार-बार दुखा रहा है, उसे अपने पास मत आने दो… भले ही उस इंसान ने आपको पाला हो'। पोस्ट में ये भी लिखा है कि 'जब कोई पैरेंट इस बात की ज्यादा परवाह करता है कि दुनिया के सामने परिवार कैसा दिख रहा है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह एक दिक्कत है’।

 

संजय दत्त से कैसा है बेटी का रिश्ता?

मीडिया में अक्सर संजय दत्त और उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें लिखी जाती रही हैं। लंबे समय तक ऐसा कहा गया कि दोनों के रिश्ते में खटास है। हालांकि, बीते कुछ समय में उनके बीच एक प्यारा बॉन्ड देखा गया था। त्रिशाला ने हाल ही में अपने पिता संजय को उनके 66वें बर्थडे पर विश भी किया था। हालांकि, इस क्रिप्टिक पोस्ट के बाद फिर से उनका रिश्ता सुर्खियों में आ गया है।

ये भी पढ़ेंः शादीशुदा सिंगर के प्यार में पागल थीं ये एक्ट्रेस, की दो-दो शादियां, अब Bigg Boss 19 के घर में हुई धमाकेदार एंट्री

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 23:05 IST