अपडेटेड 28 January 2025 at 16:39 IST
हो जाएं तैयार... पर्दे पर फिर से नजर आएंगे ‘इंदर’ और ‘सुरु’, सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी ‘सनम तेरी कसम’
साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला।
Sanam Teri Kasam: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि प्रशंसकों की मांग पर 7 फरवरी को एक बार फिर से ‘इंदर’ और ‘सुरु’ की कहानी दिखाई जाएगी।
साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला। फिल्म को प्रशंसकों से मिले प्यार पर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा, “ ‘सनम तेरी कसम’ के लिए प्यार कभी कम नहीं हुआ। फिल्म की री-रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों की अपील को देखना उत्साहजनक है। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर से बड़े पर्दे पर इसके जादू को देखना एक ऐसी भावना है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। इस प्रेम कहानी को जिंदा रखने के लिए धन्यवाद!”
फिल्म निर्माता दीपक मुकुट ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जब से ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई, इसने लोगों के दिलों में जगह बना ली। रिलीज के इतने सालों बाद भी प्रशंसकों ने इसके फिर से रिलीज होने के लिए जोर दिया है, यह इस बात का सबूत है कि इसका कितना प्रभाव पड़ा है। हम इसे 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं। मुझे उम्मीद है कि पुराने और नए दोनों दर्शक एक बार फिर इसके सदाबहार रोमांस का अनुभव करेंगे।”
जानकारी के अनुसार 'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज को लेकर बिहार समेत देश के कई हिस्सों से प्रशंसकों ने मांग करते हुए प्यार का इजहार किया। प्रशंसकों की मांग पर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया। राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ 7 फरवरी को सिनेमाघरों में वापसी करने के लिए तैयार है।
फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के साथ मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, अनुराग सिन्हा, विजय राज, सुदेश बेरी, कमल अदिब के साथ ही अन्य सितारे अहम भूमिका में थे।
यह भी पढ़ें: रीढ़ में चाकू का टुकड़ा... गहरे जख्म, फिर इतनी जल्दी ठीक कैसे हुए सैफ अली खान? बहन सबा पटौदी ने दिया करारा जवाब
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 January 2025 at 16:39 IST