अपडेटेड 31 March 2025 at 18:00 IST
कहीं खाली पड़े थिएटर तो कहीं बांटी गई लाखों की फ्री टिकट... क्या फर्जी है सलमान खान की Sikandar का बॉक्स ऑफिस?
Sikandar Box Office Scam: सलमान खान की ‘सिकंदर’ को ना केवल दर्शकों से बुरे रिव्यू मिल रहे हैं, बल्कि अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Sikandar Box Office Scam: सलमान खान का ईद का तोहफा ‘सिकंदर’ फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ना लोगों को सलमान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री पसंद आ रही है, ना इसकी कहानी में कुछ दम है। ऐसे में अब इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
‘सिकंदर’ की रिलीज से पहले ऐसा कहा गया कि मेकर्स ने कथित तौर पर इसकी हाइप बढ़ाने के लिए एडवांस सेल में बिक रही टिकटों के नंबर बढ़ा दिए थे। ब्लॉक सीट और कॉर्पोरेट बुकिंग स्ट्रैटेजी के जरिए मेकर्स ने लोगों के सामने ये दिखाने की कोशिश की कि कैसे ‘सिकंदर’ को देखने के लिए लोग हद से ज्यादा बेताब हो रहे हैं।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस “स्कैम”
सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें कई लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि डिस्ट्रीब्यूटर कई जगह “हाउसफुल” का बोर्ड दिखा रहे हैं लेकिन असलियत में “सिनेमाघर खाली पड़े” हैं। काफी कम लोग ‘सिकंदर’ देखने के लिए टिकट खरीद रहे हैं लेकिन मेकर्स का कहना है कि एडवांस बुकिंग में ही इसने धड़ाधड़ टिकट बेच डाले थे। इन वीडियो ने मेकर्स के दावों की ‘पोल’ खोल दी है।
‘सिकंदर’ की 1.7 लाख की टिकट फ्री में बांटी!
अगर ये कम था, तो आग में घी डालते हुए एक और वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी खुद को सलमान खान का ‘फैन’ बताते हुए फिल्म ‘सिकंदर’ की 1.7 लाख रुपए की टिकट को फ्री में बांट रहा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो नेटिजंस ऐसा दावा करने लगे कि “इस कथित फैन को सलमान की टीम ने काम पर लगाया है कि ताकि उनके स्टारडम को फिर से जमाया जा सके”।
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के समय से ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है। चाहे फिल्म की डबिंग हो या ‘घटिया और सस्ता’ VFX, सलमान की लेटेस्ट रिलीज को देख उनके डाई-हार्ड फैंस ने भी माथा पकड़ लिया है। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनके ‘भाईजान’ ने ये बना क्या दिया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 17:42 IST