अपडेटेड 30 March 2025 at 12:37 IST
'भाईजान भी सोचेंगे ये मैंने क्या बना दिया...' सलमान खान की Sikandar देखकर लोगों ने पकड़ा माथा! जानिए कैसी है फिल्म
Sikandar Review: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये रिव्यू पढ़ लीजिए।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sikandar Review: सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस को ईद पर बड़ा तोहफा देते हुए अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज कर दी है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म आज यानि 30 मार्च को रिलीज हुई है और आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। फिल्म देखने वाले क्रिटिक्स और दर्शकों ने अपने रिव्यू देने शुरू कर दिए हैं जो कुछ ज्यादा खास नहीं हैं।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की हीरोइन हैं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जो उनसे 31 साल छोटी हैं। फैंस को सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ देख क्या बोले लोग?
‘टाइगर 3’ के बाद से फैंस भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे और उनका इंतजार आखिरकार आज खत्म हो चुका है। हालांकि, इस बार लगता है कि बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने फैंस को मायूस कर दिया है। किसी ने फिल्म को ‘पैसा वेस्ट’ बता दिया है तो किसी का कहना है कि ‘सिकंदर से ज्यादा क्रिंज उन्होंने आज तक कुछ नहीं देखा है’।
लोगों ने ये भी नोटिस किया कि कैसे लीड एक्टर्स के डायलॉग भी डब किए गए हैं। एक ने नाराजगी जताते हुए लिखा- ‘लीड स्टार अपने खुद के डायलॉग भी क्यों डब नहीं कर सकते, दर्शक अपना समय क्यों बर्बाद करे। ना कोई एफर्ट है ना कोई असर। सलमान को रिटायर हो जाना चाहिए’। दूसरा यूजर लिखता है- ‘वही पुरानी बकवास कहानी’। एक ने कहा कि ‘डायरेक्शन अच्छा था लेकिन स्क्रीनप्ले में फिल्म मार खा गई’।
Advertisement
एडवांस बुकिंग में कैसा है ‘सिकंदर’ का हाल?
Sacnilk द्वारा दिए गए आंकड़ों की माने तो, ‘सिकंदर’ ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में करीब 10.09 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। देशभर में करीब 3.38 लाख टिकट बिक चुकी थी। फिल्म ने सबसे अच्छा परफॉर्म महाराष्ट्र में किया था, उसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में किया।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 March 2025 at 12:37 IST