अपडेटेड 29 December 2025 at 10:29 IST
शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए साजिद खान, फ्रैक्चर के बाद करानी पड़ी सर्जरी; अब कैसी है हालत?
Sajid Khan: बॉलीवुड डायरेक्टर और 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके फराह खान के भाई साजिद खान हादसे का शिकार हो गए हैं। इसके बाद सर्जरी कराने तक की नौबत आ गई।
Sajid Khan: मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के भाई साजिद खान (Sajid Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके साथ सेट पर हादसा हो गया। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं , जिसके चलते उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर साजिद खान एकता कपूर (Ekta Kapoor) के साथ अपकमिंग फिल्म की तैयारी में बिजी थे कि तभी उनके साथ हादसा हो गया। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें असहनीय दर्द उठा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
सर्जरी सफल रही- फराह खान
बताया जा रहा है कि हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया और उनकी सर्जरी करानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फराह खान ने खुद एक्सीडेंट की पुष्टि की। साथ ही बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही। अब वो ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। वो रिकवर कर रहे हैं।
साजिद खान के डायरेक्शन करियर की जर्नी
साजिद खान ने 2005 में डायरेक्टर के तौर पर 'डरना जरूरी है' (Darna Zaroori Hai) से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'हे बेबी' (Heyy Babyy), 'हाउसफुल' (Housefull), 'हाउसफुल 2' (Housefull 2) जैसी फिल्मे डायरेक्ट कीं। इसके बाद 2014 में रिलीज हुई 'हमशक्ल्स' (Humshakals) उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म थी।
निर्देशन में वापसी की तैयारी में जुटे
अब साजिद खान लंबे ब्रेक के बाद निर्देशन में वापसी की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे वक्त में ये हादसा एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिलहाल उनकी सफल सर्जरी की खबर सुन फैंस ने राहत की सांस ली है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 10:29 IST