अपडेटेड 21 July 2025 at 14:14 IST
नसों में IV ड्रिप लगाकर Saiyaara देखने पहुंचा फैन, फिल्म के लिए दिखाया अजीब पागलपन!
Saiyaara Fan Viral Video: फिल्म 'सैयारा' देखने के लिए एक फैन हॉस्पिटल जैसी हालत में भी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच गया। उसके हाथों में आईवी ड्रिप लगी हुई थी।
Saiyaara Fan Viral Video: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' के लिए फैंस के बीच क्रेज की हद पार हो चुकी है। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो सभी को चौंका रहा है। इस वीडियो में एक फैन हॉस्पिटल जैसी हालत में भी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंच गया। उनसे अपने हाथों की नसों में आईवी ड्रिप लगा रखी है। यह नजारा फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ ही फैन के इमोशनल कनेक्शन को भी दर्शाता है।
IV ड्रिप के साथ वायरल हुआ फैन का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक यूथ अपने हाथों में आईवी ड्रिप लगाकर थिएटर की सीट पर बैठा है और फिल्म 'सैयारा' देख रहा है। इस इमोशनल सीन के दौरान वह अपनी आंखों से आंसू भी पोंछता नजर आता है। उसके दोस्तों ने इस पूरे नजारे को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसी फैन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खाली सड़क पर चल रहा है। उसके बैकग्राउंड में 'सैयारा' फिल्म का टाइटल ट्रैक बज रहा है।
लोगों ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग फैन के इस हरकत को मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा, 'भाई तू बीमार है, तू इलाज को याद कर, सैय्यार से काम नहीं चलेगा।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी डेडिकेशन मूवी के लिए हॉस्पिटल से उठकर चले गए।' इसी तरह से तमाम कमेंट्स वीडियो पर लोग कर रहे हैं।
थिएटर से फैंस के कई और वीडियो हुए वायरल
हाथों की नसों में आईवी ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा फैन ही नहीं, इसी तरह के कई और भी लोगों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें थिएटर में कम कपड़े पहने हुए लोग डांस कर रहे हैं। कुछ लोग सीटियों और तालियों से हॉल का माहौल रंगीन बना रहे हैं। कुछ तो इमोशनल सीन्स पर रोते भी दिख रहे हैं। इस फिल्म के देखने के दौरान चीख-पुकार और आंसू भरे कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। लोग खुद को इस फिल्म से कनेक्टेड फील कर रहे हैं।
'सैयारा' को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। पहले दिन 21 करोड़ की ओपनिंग करके कई डेब्यू फिल्मों को तोड़ा है। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 37 करोड़ रुपये कमाए। अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 83 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। इसकी कहान, म्यूजिक और इमोशनल टच के कारण युवाओं में चर्चा में बनी हुई है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 14:14 IST