अपडेटेड 21 July 2025 at 12:38 IST

Son of Sardaar 2 के बाद अब इस फिल्म की टली रिलीज, क्या Saiyaara और Metro In Dino का बॉक्स ऑफिस बना कारण?

Box Office Collection: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जहान्वी कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है। इसकी वजह हाल ही में रिलीज हुई दो रोमांटिक फिल्में 'सैयारा' और 'मेट्रो इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस को माना जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
saiyaara and metro in dino
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Image: Instagram

Box Office Collection: बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों की रिलीज डेट टालने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया, तो अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जहान्वी कपूर की मोस्टअवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट को भी टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों के रिलीज डेट में बदलाव की सबसे बड़ी वजह, हाल ही में रिलीज हुई दो रोमांटिक फिल्में 'सैयारा' और 'मेट्रो इन दिनों' की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ और लोगों के बीच इन दोनों फिल्मों का शानदार क्रेज मानी जा रही है।

बॉक्स ऑफिस पर रोमांटिक फिल्मों का बढ़ा क्रेज

बॉलीवुड फिल्मों के मेकर्स  ने 'सैयारा' और 'मेट्रो इन दिनों' के बॉक्स ऑफिस के शानदार सक्सेस के बाद 'सन ऑफ सरदार 2' के रिलीज को टाल दिया है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी, लेकिन अब इसे अगस्त के आखिरी हफ्ते या फिर सितंबर के पहले सप्ताह तक टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई दोनों रोमांटिक फिल्में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। ऐसे में एक और लव स्टोरी रिलीज करना मेकर्स को रिस्की लग रहा है।

'परम सुंदरी' की रिलीज डेट भी टली

जहान्वी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' की टीम का मानना है कि अगर मौजूदा माहौल में फिल्म रिलीज की जाती है तो वह दूसरी रोमांटिक प्रोजेक्ट्स की भीड़ में दब सकती है। इस वजह से फिल्म को कुछ हफ्तों के लिए पीछे किया गया है, ताकि प्रमोशन को मजबूत किया जा सके इसके साथ ही उसे एक अलग ब्रांड वैल्यू भी मिल सके।

फिल्म के प्रमोशन पर फोकस

सुत्रों की मानें तो फिल्म 'परम सुंदरी' की टीम अब इस ब्रेक का यूज प्रमोशन को बढ़ाने में करेगी। फिल्म के लिए एक स्पेशल सॉन्ग तैयार किया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की स्पेशल केमिस्ट्री को हाईलाइट किया जाएगा। सोशल मीडिया कैंपेन की भी तेजी से प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल इस फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमें नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त या 5 सितंबर 2025 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर आ सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा सैयारा का क्रेज, फिल्म देख इमोशनल हुआ शख्स

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 11:25 IST