अपडेटेड 4 August 2025 at 11:04 IST

जब Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने खाया भुना हुआ बिच्छू, वीडियो देख हैरान हुए फैंस, बोले- ‘ये हमने क्यों देखा?’

Saiyaara Fame Ahaan Panday: अहान पांडे ने फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू किया है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो बिच्छू खाते दिख रहे हैं।

Ahaan Panday Eats Scorpion | Image: instagram

Saiyaara Fame Ahaan Panday: ‘सैयारा’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है और बड़ी से बड़ी फिल्मों को धोबी पछाड़ रही है। इस फिल्म से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया था। इस बीच, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पहली बार बिच्छू का स्वाद चखते नजर आ रहे हैं। 

अहान पांडे की पहले ही लड़कियों के बीच अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी लेकिन ‘सैयारा’ के हिट होने पर वो नेशनल कृष बन चुके हैं। ऐसे में जब उनका बिच्छू खाते हुए वीडियो सामने आया तो लोगों ने बहुत ही खराब रिएक्शन दे डाले।

‘सैयारा’ फेम अहान पांडे ने खाया बिच्छू

अब ये वीडियो कब का और कहां का है, ये तो नहीं पता लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। इस वीडियो में अहान पांडे को अपने जीजा आइवर के साथ देखा जा सकता है। उनके जीजा अहान से स्कॉर्पियो ग्रिल चखने के लिए कहते हैं। वो बिच्छू बेचने वाली महिला से पूछते हैं कि इसका सबसे टेस्टी पार्ट कौन सा है लेकिन वो कहती है कि ये पूरा ही अच्छा है।

फिर अहान स्टिक पर लगे बिच्छू को उठा लेते हैं और खाने की कोशिश करने लगते हैं। उन्हें स्टिक से खाने में दिक्कत हो रही होती है और वो पूछते हैं कि इसे खाना कैसे है। फिर वो हाथ से ही बिच्छू उठाकर खा लेते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे अहान पांडे को बिच्छू का स्वाद पसंद आता है। वो बताते हैं कि ये खाने में पिज्जा जैसा लग रहा है।

अहान पांडे हुए बिच्छू खाने पर ट्रोल

अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। किसी ने लिखा- ‘ये वीडियो मैंने क्यों देखा’, तो कोई कमेंट करता है- ‘मेरा सारा कृष ही कृष हो गया’। एक ने लिखा- ‘नहीं अहान, छी’। एक यूजर ने ये भी लिखा- ‘इसका नंबर 0 हो गया’।

ये भी पढ़ेंः Dhadak 2 vs Son Of Sardaar 2 Day 3: ओपनिंग वीकेंड में किसने मारी बाजी और किसके लिए खतरे की घंटी? जानिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 August 2025 at 11:04 IST