अपडेटेड 19 July 2025 at 07:24 IST
Saiyaara Day 1: अहान पांडे की लव स्टोरी रही कितनी असरदार? दर्शकों को पसंद आई प्यार और जुनून भरी कहानी, पहले दिन हुई रिकॉर्डतोड़ कमाई
'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी सुपरहिट लव स्टोरी देने वाले मोहित सूरी ने एक बार फिर नई प्रेम कहानी लेकर लौटे हैं। फिल्म 'सैयारा' की कहानी इश्क, जुनून, दर्द और तड़प के ईर्द गिर्द घूमती है।
Saiyaara Box Office Day 1 Collection: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में रिलीज होते ही छा गई है। दो न्यूकमर्स के साथ आई इस नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने पहले एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है जिसमें ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती दिख रही है।
'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी सुपरहिट लव स्टोरी देने वाले मोहित सूरी ने एक बार फिर नई प्रेम कहानी लेकर लौटे हैं। फिल्म 'सैयारा' की कहानी इश्क, जुनून, दर्द और तड़प के ईर्द गिर्द घूमती है। इस इमोशनल-रोमांटिक लव स्टोरी के गाने फिल्म की रिलीज से पहले ही पॉपुलर हो गए थे जिसके बाद से फिल्म को लेकर हाइप देखा गया। अब इसका असर फिल्म के पहले दिन के सामने आए आंकड़ों में भी देखने को मिला है।
'सैयारा' का ओपनिंग डे कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक 'सैयारा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। हालांकि इसमें थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं। फिल्म ने प्रीडिक्शन के उम्मीद मुताबिक ही कारोबार किया है। इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।
दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने पर मजबूर कर रही फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवर्टाइजिंग और प्रिंट को मिलाकर सैयारा का बजट करीब 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में वीकडे में 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है। सैयारा की कहानी को म्यूजिक में बांधकर जिस तरह से पर्दे पर उतारा गया है वो दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने पर मजबूर कर रही है।
चर्चा में फिल्म के गाने
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम रोल अदा कर रहे हैं। फिल्म के गाने फहीम-अर्सलान का 'सैयारा' टाइटल ट्रैक, विशाल मिश्रा का 'तुम हो तो', सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’, जुबिन नौटियाल का ‘बर्बाद’ और अरिजीत सिंह और मिथुन का 'धुन' खूब पसंद किया जा रहा है।
माउथ पब्लिसिटी का मिलेगा फायदा?
फ्रेश चेहरों के साथ आई फिल्म सैयारा की अब तक की माउथ पब्लिसिटी, मोहित सूरी का निर्देशन और अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग शानदार है। ऐसे में पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के साथ फिल्म की कमाई वीकेंड तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बताते चलें कि सैयारा अहान पांडे की पहली बॉलीवुड फिल्म है और एक लीड एक्ट्रेस के रूप में अनीत की पहला अहम रोल है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 07:24 IST