अपडेटेड 24 July 2025 at 09:12 IST

आज हर टूटे दिल का एंथम सॉन्ग बना ‘सैयारा’, कंपोजर ने खुद ब्रेकअप से जूझते हुए बनाया गाना, डिप्रेशन में तैयार किया संगीत

Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi: तनिष्क बागची ने कहा कि वो उस समय डिप्रेशन में थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो लाइफ में क्या कर रहे हैं। उसी दौरान, उन्होंने ‘सैयारा’ गाने का संगीत तैयार किया।

Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi | Image: youtube

Saiyaara Music Composer Tanishk Bagchi: आज हर किसी की जुबां पर ‘सैयारा’ मूवी के गाने और डायलॉग्स चढ़े हुए हैं। खासतौर पर अहान पांडे की फिल्म का टाइटल सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसे बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची ने बनाया है। हालांकि, क्या आपको पता है कि इस चार्टबस्टर गाने को बनाते वक्त खुद तनिष्क बागची अपने ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे थे।

तनिष्क बागची ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि एक सच्चा कलाकार चीजों को असल में फील करते हुए ही संगीत बना सकता है। लोग प्यार, डिप्रेशन या हार्टब्रेक का दिखावा नहीं कर सकते। उन्होंने खुलासा किया है कि ‘सैयारा’ का संगीत बनाते वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था।

‘सैयारा’ का संगीत बनाते वक्त डिप्रेशन में थे तनिष्क बागची 

तनिष्क ने कहा कि वो उस समय डिप्रेशन में थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो लाइफ में क्या कर रहे हैं। हर बार उन्हें साबित करना पड़ता है कि वो एक अच्छे संगीतकार हैं, फिर वो डाउन हो जाते हैं। इंडस्ट्री में कंपटीशन ही इतना है। कंपोजर ने कहा- ‘उस समय आपकी लव लाइफ भी बेकार जा रही होती है, चारों तरफ तनाव होता है। उसी दौरान मैं मोहित सूरी सर से मिला’। 

‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने तनिष्क को मोटिवेट किया और कहा कि वो अच्छे कंपोजर हैं। तनिष्क आभारी हैं कि उन्हें ‘सैयारा’ करने का मौका मिला। 

तनिष्क बागची को ‘सैयारा’ ने दी उम्मीदें

उनके मुताबिक, “सैयारा ने मुझे मेरे निजी जीवन को लेकर बहुत उम्मीदें दीं। मुझे यह भी सिखाया कि अगर आप प्यार से कुछ बनाते हैं, तो आपको हिट या फ्लॉप के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होती। यह दिलों में उतर जाती है। चाहे कोई नया कलाकार हो, फिल्म में अपनी छाप छोड़ जाता है। मैं यशराज फिल्म्स की पहली फिल्म कर रहा हूं और मुझे यह साबित करना है। वे संगीत के मामले में बहुत मजबूत, भावुक और रोमांटिक लोग हैं। यह भी उनके कंधों पर था। इसने मुझे यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।”

कंपोजर ने आगे कहा कि ये गाना उन्हें 15 साल पीछे ले गया जब वो खुद को साबित करने की जद्दोजहद में लगे हुए थे। वो इस गाने से काफी जुड़े हुए हैं।

ये भी पढे़ंः ‘सुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ, अब मेरे साथ हो रहा…’; तनुश्री दत्ता की रोते-रोते गुहार, किस पर लगाया बड़ा इल्जाम?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 09:12 IST