अपडेटेड 23 December 2025 at 20:02 IST

'सैयारा' के जरिए रातों-रात कई दिलों पर राज करने वाले अहान पांडे ने सफलता के बाद पहला बर्थडे कैसे मनाया? शेयर की नई फोटो

'सैयारा' फिल्म के जरिए रातों-रात कई दिलों पर राज करने वाले एक्टर अहान पांडे ने सफलता के बाद अपना पहला बर्थडे मनाया है। उनके स्पेशल डे पर उन्हें खास मैसेज और गिफ्ट्स मिलें हैं, जिसकी तस्वीर को एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Follow :  
×

Share


Ahan Pandey birthday | Image: Instagram

फिल्म 'सैयारा' से रातों-रात स्टार बनने वाले अहान पांडे ने अपना 28वां बर्थडे मनाया है। एक्टर को सबसे पहले उनकी को-स्टार अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करके उनके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसके बाद उनके परिवार, दोस्त और करीबी लोगों ने भी उन्हें जन्मदिन की बढ़ाई दी। इसके साथ ही उन्हें ढ़ेर सारे गिफ्ट्स भी मिले हैं, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही में उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है।  

पहले को-स्टार अनीत पड्डा ने किया विश

अहान पांडे को जन्मदिन की सबसे पहली बधाई उनकी ‘सैयारा’ की को-स्टार अनीत पड्डा ने दी थी। इसके बाद परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अहान को इस खास मौके पर कई खूबसूरत और प्यारे गिफ्ट्स भी मिले।

गिफ्ट्स के साथ शेयर की खास तस्वीर

अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बर्थडे गिफ्ट्स से घिरे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि इस साल को खास बनाने वाले हर इंसान का वह दिल से धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्हें हमेशा यूं ही प्यार मिलता रहने की दुआ भी की है।

अहान पांडे वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अहान पांडे ने हाल ही में यशराज फिल्म्स की हिट फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खबरों की मानें तो इस फिल्म के बाद अहान अब निर्देशक अली अब्बास जफर की एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होने की संभावना है। फिल्मों के अलावा अहान पांडे मॉडलिंग कर चुके हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: आधी रात उर्फी जावेद के घर में किसने की घुसने की कोशिश? बुलानी पड़ी पुलिस

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 20:02 IST