अपडेटेड 23 December 2025 at 18:54 IST

आधी रात को उर्फी जावेद के घर में किसने की घुसने की कोशिश? 10 मिनट तक बजती रही डोरबेल, बुलानी पड़ी पुलिस

Urfi Javed: एक्ट्रेस उर्फी जावेद के घर में किसी ने घर में घुसने की कोशिश की थी, किसी ने 10 मिनट तक उनके घर की डोरबेल बजाता रहा था। इस घटना के बाद उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ गया।

Follow : Google News Icon  
Urfi Javed
Urfi Javed | Image: instagram

Urfi Javed: फैशन और बोल्ड स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इस बार अपने लुक्स नहीं बल्कि उनके साथ हुए एक डरावने अनुभव को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके घर में आधी रात को दो अनजान लोगों ने घुसने की कोशिश की है, जिससे वह बुरी तरह डर गईं हैं। इस घटना के बाद उर्फी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और खुद को अनसेफ महसूस कर रही हैं।

आधी रात उर्फी जावेद के घर के बाहर मचा हड़कंप

उर्फी जावेद ने इस खौफनाक घटना की जानकारी पहले सोशल मीडिया पर दी और बाद में मीडिया से बातचीत में पूरी कहानी बताई है। उनके मुताबिक, 22 दिसंबर की रात करीब 3:30 बजे उनके घर की डोरबेल लगातार बजती रही। करीब 10 मिनट तक कोई लगातार बेल बजाता रहा, जिससे वह घबरा गईं। बाद में उन्हें पता चला कि बाहर एक नहीं बल्कि दो लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जब वह बाहर देखने गईं तो एक शख्स उनके दरवाजे के सामने खड़ा था और उनसे दरवाजा खोलने के लिए कह रहा था। वह जबरदस्ती घर के अंदर आने की बात कर रहा था, जबकि दूसरा शख्स घर के एक कोने में खड़ा था। उर्फी ने जब उनसे वहां से जाने को कहा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया, जिससे डर और बढ़ गया।

पुलिस को बुलाने की एक्ट्रेस ने दी धमकी

सिचुएशन बिगड़ते हुए देख उर्फी ने उन्हें पुलिस बुलाने की चेतावनी दी और तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। एक्ट्रेस के मुताबिक, पुलिस के पहुंचने पर भी दोनों अनजान लोग बदतमीजी करते रहे और रूड बिहेवियर दिखाते रहे। हालांकि पुलिस के आने के बाद ही वे वहां से भाग गए। उर्फी जावेद ने बताया कि यह उनके लिए बेहद डरावना अनुभव था, जब रात के 3 बजे कोई लड़की के घर के बाहर खड़ा होकर दरवाजा खोलने का दबाव बनाए और जाने से मना करे, तो यह किसी के लिए भी खौफनाक हो सकता है। खासकर अकेली रहने वाली महिलाओं के लिए ऐसी स्थिति बेहद असुरक्षित महसूस कराती है।

उर्फी ने दर्ज कराई शिकायत

इस पूरी घटना के बाद उर्फी जावेद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह जानना चाहती हैं कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद फैंस भी उर्फी की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कजिन के मेहंदी फंक्शन में गर्लफ्रेंड सबा संग दिखे ऋतिक रोशन, VIDEO

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 18:54 IST