अपडेटेड 25 January 2025 at 11:24 IST
Saif Ali Khan: मामले में बड़ा ट्विस्ट, सैफ और करीना के बयानों में अंतर; पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा ब्लड सैंपल
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने आखिरकार मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है। हालांकि, उनके और करीना कपूर के दावों में फर्क है।
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान ने आखिरकार मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है। 16 जनवरी की रात उनके ही घर में उनके ऊपर चाकू से हमला हो गया था जिसके बाद उनकी दो सर्जरी की गई। हालांकि, अब इस पूरे मामले में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है।
सैफ की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पहले ही मुंबई पुलिस के पास अपना बयान दर्ज करा चुकी थीं। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि सैफ और करीना ने पुलिस को अलग-अलग बयान दिए हैं।
सैफ अली खान और करीना के पुलिस बयानों में फर्क
सामने आई जानकारी की माने तो, सैफ अली खान मामले में एक बड़ा मोड़ आ चुका है। सैफ ने 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपना बयान दर्ज करा दिया है और मुंबई पुलिस को बताया है कि 16 जनवरी की रात को आखिर उनके घर में हुआ क्या था। ये बयान सुन अब पुलिस कन्फ्यूज हो गई है क्योंकि उनके कई दावे उनकी पत्नी करीना की बातों से नहीं मिलते जो खुद भी घटना वाली रात को घर पर ही थीं।
कहा जा रहा है कि सैफ और करीना के बयान में अंतर आ रहा है। एक्टर ने चाकू हमले को लेकर बयान में बताया कि वे 11वीं मंजिल पर थे जब 15-16 जनवरी की रात जेह अली खान की नैनी एलियामा फिलिप की आवाज सुनकर वे और उनकी पत्नी करीना भागे-भागे अपने बेटे के कमरे में गए, जबकि करीना ने कहा था कि सिर्फ सैफ ही उस कमरे में गए थे।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया सैफ का ब्लड सैंपल और कपड़े
इस बीच, खबर सामने आ रही है कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का ब्लड सैंपल और घटना वाली रात पहने उनके कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। ऐसा भी पता चला है कि उस रात आरोपी शरीफुल इस्लाम द्वारा पहने गए कपड़ों पर भी खून के धब्बे पाए गए थे जिसकी भी अधिकारी जांच करेंगे। एक्टर के ब्लड सैंपल को इन धब्बों से मिलाया जाएगा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 January 2025 at 11:24 IST