अपडेटेड 23 July 2025 at 16:29 IST
'ये लो आ गई #MeToo वाली, मैडम अपने PR से कहो... मिल जाएगी Bigg Boss में एंट्री', तनुश्री दत्ता पर किसने कसा तंज?
Tanushree Dutta controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक रोते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके साथ उनके ही घर में हैरेसमेंट हो रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए तनुश्री को #MeToo वाली मैडम बताते हुए तंज कसा है। इसके साथ ही उन्हें 'बिग बॉस' में एंट्री मिलने की बात भी कही है।
Tanushree Dutta controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने एक रोते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनके साथ उनके ही घर में हैरेसमेंट हो रहा है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है। उन्होंने तनुश्री दत्ता को इस वीडियो के जरिये 'बिग बॉस' में एंट्री मिलने को लेकर भी बात कही है। आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में...
क्या है तनुश्री दत्ता का वायरल वीडियो?
तनुश्री दत्ता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ घर में हैरेसमेंट हो रहा है। इस वजह से वह मेंटली काफी परेशान हैं। उनकी मेंटल हेल्थ दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस में बयान दर्द कराएंगी।
रोजलिन खान ने बताया PR स्टंट
रोजलिन खान ने तनुश्री दत्ता के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस वीडियो में एक्ट्रेस के रोने को 'मगरमच्छ के आंसू' बताते हुए दावा किया कि यह सब कुछ 'बिग बॉस' में एंट्री के लिए किया गया स्टंट है। उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘मगरमच्छ के आंसू…! ये लो आ गई MeToo वाली। मैडम अपनी PR टीम से बोलो कि ओशिवारा पुलिस स्टेशन बहुत अच्छा है। तुम रोज वहां बैठी रहती हो, हमें सब पता है।’
तनुश्री के साथ कई और लोगों पर साधा निशाना
रोजलिन ने अपनी स्टोरी में तनुश्री पर तंज कसते हुए खुशी मुखर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा की तनुश्री और खुशी दोनों एक ही PR कंपनी से जुड़ी हुई हैं। उनका दावा है कि दोनों को इस साल ‘बिग बॉस’ में जगह दिलाने के लिए यह पूरा प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने उर्फी जावेद को सपोर्ट करते हुए लिखा कि मीडिया को तनुश्री और खुशी जैसी कंट्रोवर्शियल हस्तियों को बैन कर देना चाहिए।
बिग बॉस से कैसा कनेक्शन?
रोजलिन द्वारा लिखा गई बातों से यही इशारा मिल रहा है कि तनुश्री और खुशी दोनों ही अजीबो-गरीब कदम पब्लिसिटी स्टंट के लिए उठाती हैं। वह इस मूव से रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि इस पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई सफाई नहीं दी है। बता दें कि तनुश्री दत्ता के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने भी सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि वह सहानुभूति बटोर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी हैं।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 23 July 2025 at 16:29 IST