अपडेटेड 22 June 2024 at 11:03 IST

अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी; मुंबई पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, ताला तोड़कर घुसे थे और...

Anupam Kher Office Robbed: मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों को अनुपम खेर के ऑफिस में लाखों रुपये की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी | Image: Anupam Kher/Instagram

Anupam Kher Office Robbed: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में लाखों रुपये की चोरी हो गई है। बुधवार रात को दो चोर एक्टर के ऑफिस में ताला तोड़कर घुस गए और लाखों रुपये का सामान और कैश चुराकर फरार हो गए। द कश्मीर फाइल्स फेम एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। अब खबर आ रही है कि पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों को अनुपम खेर के ऑफिस में लाखों रुपये की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

सामने आई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान को पकड़ा है। इन दो लोगों ने खेर के ऑफिस में घुसकर उनकी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव चुरा लिए थे। साथ ही, एक्टर के ऑफिस से 4.15 लाख रुपये पर भी हाथ साफ कर लिया। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को इस चोरी की जानकारी दी थी।

चोरों ने ताला तोड़कर की ऑफिस में एंट्री

पीटीआई भाषा के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को अंबोली इलाके में वीरा देसाई मार्ग पर स्थित अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी। जब अगले दिन यानि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सारे ताले टूटे हुए हैं। तब जाकर उन्हें चोरी का पता लगा।

बाद में ऊंचाई फेम एक्टर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने फैंस को बताया था कि कैसे पिछली रात उनके वीरा देसाई मार्ग स्थित ऑफिस में दो चोरों ने दो दरवाजे तोड़ दिए और लेखा विभाग से पूरी तिजोरी और उनकी कंपनी द्वारा प्रोड्यूस की गई एक फिल्म के निगेटिव चुरा लिए। खेर ने बताया कि ये नेगेटिव एक बॉक्स में थे। उनके ऑफिस ने पुलिस के पास इस घटना की एक FIR भी दर्ज कराई है।

एक्टर ने ये भी खुलासा किया है कि बिल्डिंग के बाहर लगे CCTV फुटेज में दोनों चोर ऑटो रिक्शा में जाते हुए दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः सिंगर असीस कौर के घर गूंजी किलकारी, वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दिया पहली संतान को जन्म, शेयर की फोटो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 10:28 IST