अपडेटेड 22 June 2024 at 10:53 IST

सिंगर असीस कौर के घर गूंजी किलकारी, वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दिया पहली संतान को जन्म, शेयर की फोटो

Asees Kaur Baby Boy: सिंगर असीस कौर ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। उन्होंने पति गोल्डी सोहेल संग फोटो शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस को बताई है।

Follow : Google News Icon  
Asees Kaur Baby Boy
असीस कौर और गोल्डी सोहेल के घर गूंजी किलकारी | Image: instagram

Asees Kaur Baby Boy: फेमस प्लेबैक सिंगर असीस कौर ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। उन्होंने 17 जून, 2023 को मशहूर सिंगर और कंपोजर गोल्डी सोहेल (Goldie Sohel) से गुरुद्वारा में शादी की थी। अब उन्होंने वर्ल्ड म्यूजिक डे पर अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसकी घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए की है। 

अंख लड़जा वे फेम सिंगर ने 21 जून 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें कपल अपने बच्चे के आगमन की गुड न्यूज देता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही असीस कौर ने ये पोस्ट किया, उनके चाहनेवाले और दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।

सिंगर असीस कौर और गोल्डी सोहेल के घर गूंजी किलकारी

रातां लंबिया रे फेम सिंगर असीस कौर ने जो फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, उसमें वह येलो कलर की लेसी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वो अपने पति की गोद में लेटी होती हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि शायद ये उनके मैटरनिटी फोटोशूट की है। सिंगर ने हाथों में बेबी के लिए जूते भी पकड़े होते हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- वाहेगुरु तेरा शुक्र है। बेहद खुशी और आभार के साथ, हम वर्ल्ड म्यूजिक डे पर हमारे अनमोल बच्चे के जन्म की घोषणा कर रहे हैं। इस खास दिन ने हमें हमारी जिंदगी की सिम्फनी में सबसे मधुर स्वर का आशीर्वाद दिया है। हमारे दिल प्यार, खुशी और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Asees Kaur (@aseeskaurmusic)

असीस कौर और गोल्डी सोहेल की शादी

असीस कौर ने 17 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गोल्डी सोहेल के साथ आनंद कारज सेरेमनी में शादी की थी। कपल ने बाद में अपने इस स्पेशल दिन की झलक अपने फैंस को भी दिखाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थीं। कपल ने गुरुद्वारा में बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी रचाई थी जिसमें केवल उनके परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 

ये भी पढ़ेंः अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी; मुंबई पुलिस ने 2 चोरों को किया गिरफ्तार, ताला तोड़कर घुसे थे और…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 10:40 IST