अपडेटेड 12 April 2025 at 22:37 IST

भाई-बहनों के बीच आई दरार? सोनू कक्कड़ ने नेहा-टोनी से तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स की...

सोनू कक्कड़ ने एक भावुक पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि अब उनका बहन नेहा और भाई टोनी से कोई नाता नहीं है।

Sonu Kakkar, Neha Kakkar and Tony Kakkar are siblings | Image: Republic

Sonu Kakkar cuts Ties with Neha and Tony: बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। सोनू कक्कड़ ने एक भावुक पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि अब उनका बहन नेहा और भाई टोनी से कोई नाता नहीं है। उनकी इस पोस्ट से फैंस और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग हैरान-परेशान हो गए हैं।

सोनू कक्कड़ ने एक इमोशनल पोस्ट में अपने दिल के जख्म का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि ये फैसला उन्होंने इमोशनल और मानसिक डैमेज के बाद लिया है। सिंगर ने अपने इस ऐलान के पीछे की वजह नहीं बताई है। लेकिन, इशारों- इशारों में हिंट जरूर दे दिया कि भाई-बहनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे। 

मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स की बहन नहीं- सोनू

नेहा कक्कड़ की बहन और सिंगर सोनू ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'आप सभी को ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बहन नहीं रही। मेरा ये फैसला बहुत ही इमोशनल पेन से निकला है। आज मैं वाकई बहुत ज्यादा दुखी हूं।'

आग की तरह फैला पोस्ट

सोनू कक्कड़ का ये पोस्ट कुछ ही देर में इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। हालांकि उन्होंने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। कुछ लोगों ने उनके फैसले को समझा और उनके साथ सहानुभूति जताई, वहीं कई यूजर्स ने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया। वहीं कुछ और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह बस एक पल की भावुकता हो और तीनों के रिश्ते फिर से पहले जैसे हो जाएं।  

म्यूजिक इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है तिकड़ी 

बता दें कि नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की तिकड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर और पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। तीनों को साथ देखना और सुनना फैंस खासा पसंद करते हैं। तीनों ने अपने करियर की शुरुआत जागरण में गाना गाकर की थी। इसके बाद से ये भाई-बहन की जोड़ी बॉलीवुड को अब तक कई हिट सॉन्ग दे चुकी है। इस बीच, सोनू कक्कड़ का ये शॉकिंग फैसला उनके चाहनेवालों के होश उड़ा रहा है।

यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधेंगे करण कुंद्रा? एस्ट्रोलॉजर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोलीं- 25 मई के बाद... 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 April 2025 at 21:40 IST