अपडेटेड 17 January 2025 at 19:36 IST

BREAKING: बॉलीवुड में हड़कंप... सैफ पर हमले के बाद शाहरुख खान के घर की रेकी करने की सनसनीखेज खबर? CCTV में कैद हुआ शख्स

Shah Rukh Khan: सैफ अली खान पर हमला होने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। खबरें हैं कि एक आदमी ने शाहरुख खान के घर की रेकी भी की थी।

शाहरुख खान के घर की रेकी भी की गई | Image: x

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला होने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। 15 जनवरी की रात एक अज्ञात हमलावर उनके घर में घुस आया था और सैफ पर छह बार चाकू से हमला कर दिया। अब जांच में एक बड़ा शॉकिंग खुलासा हुआ है। ऐसा सामने आ रहा है कि सैफ से पहले एक्टर शाहरुख खान के घर की रेकी भी की गई थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 जनवरी की रात करीब 2.42 बजे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स को शाहरुख के घर के अंदर झांकते हुए देखा जा सकता है। वो अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो आदमी सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार के घर की रेकी करता नजर आ रहा है।

सैफ ही नहीं, शाहरुख खान के घर की रेकी भी की गई

खबरों की माने तो, वो आदमी अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो आदमी सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर की रेकी करता नजर आ रहा है। मुंबई पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावर को तलाश रही है।

सैफ अली खान पर कैसे हुआ जानलेवा हमला

ये हमला गुरुवार तड़के हुआ था जब सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक आदमी घुस आया था। कहा जा रहा है कि वो चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ पर ये हमला तब हुआ जब वो अपने बेटे जेह को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उनके ऊपर हमलावर ने 6 बार चाकू मारा जिसमें से दो काफी गहरे घाव हुए। सैफ को तुरंत घायल अवस्था में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई। 

इस बीच, रिपब्‍लिक भारत ने उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से बातचीत की है जो आधी रात को सैफ को अस्पताल ले गया था। उसने बताया कि “जैसे ही मैं सद्गुरु बिल्‍डिंग (सैफ अली खान का घर) के पास पहुंचा, एक महिला दौड़ते हुए आई और रिक्शा-रिक्शा चिल्लाने लगी। वो काफी घबराई हुई थी। मैंने ऑटो रोका तो महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओ, अस्‍पताल जाना है इमरजेंसी है”।

ऑटो ड्राइवर ने आगे बताया कि “तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था। मैंने उन्हें ऑटो में बैठाया और उनके साथ एक बच्चा (तैमूर) भी था जिसकी उम्र लगभग 7 से 8 साल होगी। सैफ पहले ऑटो में घुसे, बीच में बच्‍चा बैठा था और फिर बच्चे के बगल में एक उम्रदराज आदमी भी था”। 

ये भी पढे़ंः पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, ब्लेड से हमला किया, मांगे एक करोड़... दहशत की रात याद कर कांप उठा सैफ का स्टाफ

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 January 2025 at 19:17 IST